पूर्व विधायक के मुकदमे में दो गवाह पेश, बयानों से मुकरे

संवादसूत्र लखीमपुर माननीयों के खिलाफ लम्बित मुकदमों की सुनवाई मंगलवार को एडीजे 3 की न्यायाधीश प्रवीण कुमार की अदालत में की गई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Jan 2020 10:56 PM (IST) Updated:Wed, 22 Jan 2020 06:06 AM (IST)
पूर्व विधायक के मुकदमे में दो गवाह पेश, बयानों से मुकरे
पूर्व विधायक के मुकदमे में दो गवाह पेश, बयानों से मुकरे

लखीमपुर : माननीयों के खिलाफ लम्बित मुकदमों की सुनवाई मंगलवार को एडीजे 3 की न्यायाधीश प्रवीण कुमार की अदालत में की गई। जिसमें पूर्व विधायक सुनील लाला के मुकदमे में मंगलवार को सुनवाई के दौरान दो सरकारी गवाह होमगार्डो को पेश किया गया। दोनों गवाह गवाही में अपने बयानों से मुकर गए और घटना अपने सामने होने से इंकार कर दिया। उनको पक्षद्रोही घोषित किया गया। माननीयों के मुकदमों की सुनवाई के लिए प्रयागराज में एक विशेष अदालत का गठन किया गया। बाद में सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर जिला स्तर पर विशेष अदालत के गठन कर सांसद व विधायकों के मुकदमों की सुनवाई शीघ्र किए जाने आदेश दिए थे। मंगलवार को विशेष अदालत एडीजे 3 की अदालत में सांसद रेखा वर्मा के दो मामलों, विधायक अरविद गिरी के सात मामले, पूर्व सांसद दाऊद अहमद का एक, पूर्व विधायक सुनील कुमार लाला का एक व पूर्व विधायक स्व. कृष्ण गोपाल के दो मामले, पूर्व विधायक विनय तिवारी का एक, पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद का एक, पूर्व सदस्य जिला पंचायत बच्चू सिंह के एक आदि के कुल 17 मामलों में सुनवाई की गई। जिसमें सुनवाई के दौरान मंगलवार को अभियोजन पक्ष की ओर से पैरवी कर रहे सहायक शासकीय अधिवक्ता कौशल किशोर ने पूर्व विधायक सुनील लाला के मुकदमे के समर्थन होमगार्ड रामसेवक एवं उदयराज को गवाही में पेश किया। दोनों गवाहों ने किसी तरह की मारपीट, कैमरा तोड़ने व उनके सामने घटना होने से पूरी तरह इंकार कर दिया। गवाहों को पक्षद्रोही घोषित किया गया। इसके अलावा पूर्व विधायक कृष्ण गोपाल की मौत की कोर्ट को जानकारी देने पर कोर्ट ने संबंधित थाने से मृत्यु आख्या तलब की है। अभियोजन पक्ष की ओर से मुकदमा पैरवी कर रहे सहायक शासकीय अधिवक्ता कौशल किशोर ने बताया कि अन्य मुकदमों में भी गवाह तलब किए गए हैं। मुकदमें की अगली सुनवाई एक फरवरी को होगी सुनवाई के समय कोर्ट में काफी भीड़ रही।

chat bot
आपका साथी