दुधवा में आपसी संघर्ष में युवा नर गैंडे की मौत

दो गेंडों के संघर्ष में एक की मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Feb 2019 10:30 PM (IST) Updated:Fri, 22 Feb 2019 10:30 PM (IST)
दुधवा में आपसी संघर्ष में युवा नर गैंडे की मौत
दुधवा में आपसी संघर्ष में युवा नर गैंडे की मौत

लखीमपुर : दुधवा टाइगर रिजर्व में संचालित गैंडा पुनर्वास परियोजना फेज वन में दो गैंडो के बीच हुए आपसी संघर्ष में एक नर गैंडे की मौत हो गई। शुक्रवार शाम को साउथ सोनारीपुर रेंज के ककरहा एरिया में हाथियों के साथ गश्त पर गए महावतों ने गैंडे का शव देखा तो वापस आकर इसकी सूचना रेंज अधिकारी को दी। इसके बाद रेंज अधिकारी ने दुधवा पार्क प्रशासन को मामले से अवगत कराया। डिप्टी डायरेक्टर महावीर कौजलगि ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मरने वाले गैंडे का नाम भीम है, जिसकी आयु करीब 15 वर्ष थी। उसकी मौत ककरहा एरिया में ही दूसरे गैंडे से हुए संघर्ष में लगी चोटों की वजह से हुई है। जिसे शुक्रवार शाम गश्त के दौरान महावतों ने देखा। उन्होंने बताया कि महावतों ने मृत गैंडे के शरीर पर काफी घाव देखे हैं।

chat bot
आपका साथी