पंचायत चुनाव में बंपर पड़े वोट, 63.40 फीसद मतदान

सोमवार को कड़ी सुरक्षा बीच जिले के 4445 मतदान केंद्रों पर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Apr 2021 10:13 PM (IST) Updated:Mon, 19 Apr 2021 10:13 PM (IST)
पंचायत चुनाव में बंपर पड़े वोट, 63.40 फीसद मतदान
पंचायत चुनाव में बंपर पड़े वोट, 63.40 फीसद मतदान

लखीमपुर: सोमवार को कड़ी सुरक्षा बीच जिले के 4445 मतदान केंद्रों पर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए मतदान हुआ। इस चुनाव में जहां कोविड-19 के नियमों की खूब धज्जियां उड़ाईं गईं, वहीं जोशीले मतदाताओं ने भी जमकर अपना दम दिखाया। 1165 ग्राम प्रधानों के चुनाव के लिए जिन 8000 उम्मीदवारों ने ताल ठोंकी थी, उन सभी की किस्मत का फैसला वोटरों ने कर दिया। इस बीच छिटपुट हिसा की खबरें भी आईं। जिन पर समय रहते जिला प्रशासन ने काबू पाया। इस तरह शाम पांच बजे तक जिले के सभी पंद्रह ब्लाकों में 63.40 फीसद लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

सोमवार की सुबह सात बजे से शुरू हुए मतदान के लिए बूथों को एक दिन पहले ही तैयार कर लिया गया था। मतदान का पहला प्रतिशत दो घंटे के बाद नौ बजे पूरा हुआ। जिले के सभी पंद्रह ब्लाकों में पहले दो घंटे के दौरान मात्र साढ़े नौ फीसदी मतदान हुआ। धीमी गति से शुरू हुआ मतदान का प्रतिशत धीरे-धीरे बढ़ता ही रहा। दोपहर एक बजे तक मतदान का आंकड़ा 39.55 प्रतिशत, तीन बजे तक 52.6 और पांच बजे 63.4 फीसदी मतदान कर लोगों ने यह जता दिया लोकतंत्र के पर्व में सभी बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं।

मतदान का ब्लॉकवार आंकड़ा

लखीमपुर- 62.66

फूलबेहड़-63.78

बिजुआ- 63.03

कुंभी- 61.84

पसगवां- 66.33

मोहम्मदी- 64.06

मितौली- 61.60

बेहजम-62.52

रमियाबेहड़- 64.05

निघासन- 62.31

पलिया- 65.14

धौरहरा- 67.0

ईसानगर- 63.18

बांकेगंज- 60.50

नकहा- 63.0

पहले ही पड़ गए मतदाताओं के वोट तिकुनिया में शाम साढे पांच बजे तक मतदान शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न हुआ। दो-तीन बूथों को छोड़कर लगभग सभी बूथों पर वोटिग समाप्त हो गई।

ग्राम पंचायत सुथना बरसोला में साठ प्रतिशत मतदान हुआ। शाम साढ़े पांच बजे तक लगभग सभी बूथों पर मतदान का कार्य समाप्त हो गया था। कस्बे के महाराजा अग्रसेन विद्या मंदिर की वार्ड संख्या पंद्रह पर कुछ वोटर मतदान करने के लिए लाइन में लगे थे। ग्राम पंचायत सूरतनगर में 62 प्रतिशत मतदान हुआ। ग्राम पंचायत रायपुर में फर्जी वोट पड़ने की शिकायत भी मिली। प्रधान पद के प्रत्याशी रामविलास ने बताया कि तमाम वोटर ऐसे हैं जो वोट डालने गए तो पता चला कि उनका वोट पड़ चुका है। रामविलास ने बताया कि उन्होंने इसकी शिकायत उपजिलाधिकारी निघासन से फोन पर की है।

chat bot
आपका साथी