धर्म सभा इंटर कॉलेज में 20000 कर्मचारियों को दिया जाएगा पंचायत चुनाव का प्रशिक्षण

तीन दिन पहले जारी हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के लिए अनंतिम आरक्षण सूची जारी हो गई है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Mar 2021 10:34 PM (IST) Updated:Fri, 05 Mar 2021 10:34 PM (IST)
धर्म सभा इंटर कॉलेज में 20000 कर्मचारियों को दिया जाएगा पंचायत चुनाव का प्रशिक्षण
धर्म सभा इंटर कॉलेज में 20000 कर्मचारियों को दिया जाएगा पंचायत चुनाव का प्रशिक्षण

लखीमपुर : तीन दिन पहले जारी हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के लिए अनंतिम आरक्षण सूची के बाद अब प्रशासन ने चुनाव कर्मियों के प्रशिक्षण की तैयारियां तेज कर दी है। इसके लिए बाकायदा जगह का चयन कर लिया गया है। शहर के धर्म सभा इंटर कॉलेज में जिले के लगभग बीस हजार कर्मचारियों को पंचायत चुनाव की ट्रेनिग दी जाएगी। दो चरणों में होने वाले इस प्रशिक्षण में पहले चरण में 50 मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षित किए जाएंगे। उसके बाद शेष कर्मचारियों को भी पंचायत चुनाव का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस दौरान इन सभी को हर उस बारीकी से रूबरू कराया जाएगा जिसका कि चुनाव के दौरान बेहद संजीदगी से पालन करना है। जिला अधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह के निर्देश के बाद परियोजना निदेशक रामकृपाल चौधरी ने अब कर्मचारियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। इसके लिए धर्म सभा इंटर कॉलेज के एक हाल समेत 23 कमरों को अधिग्रहित किया जा चुका है। पंचायत राज विभाग के मुताबिक जिले में इस बार करीब 20000 कर्मचारी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पूरा होने की जिम्मेदारी निभाएंगे इस संख्या में पंजीकरण की प्रक्रिया तेजी से चल रही है। इस पूरी कवायद में 50 मास्टर ट्रेनर बनाए गए हैं और परियोजना निदेशक को नोडल अधिकारी नामित किया गया है जबकि उनके साथ उनके दो सहयोगी भी असिस्टेंट नोडल अधिकारी के रूप में कार्य करेंगे बताया जाता है कि यह पूरा प्रशिक्षण 15 दिनों का तक चलेगा जिसमें पहले के 1 सप्ताह मास्टर ट्रेनों को प्रशिक्षित किया जाएगा और उसके बाद करीब 11 दिन तक जिले भर के सभी कार्मिक प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे यह पूरी कब आए 20 मार्च से शुरू होगी। जिसकी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है अगर सब कुछ ठीक रहा तो लगभग ढाई हजार कर्मचारी प्रतिदिन इस प्रशिक्षण में हिस्सा लेंगे। जिम्मेदार की सुनिए

यह सही है कि इस बार भी प्रशिक्षण धर्म सभा इंटर कॉलेज मेहंदी आ जाना है जिसके लिए मेरे द्वारा स्थलीय निरीक्षण भी किया जा चुका है अभी कुछ रजिस्ट्रेशन होने बाकी हैं उनके पूरा होते ही हम प्रशिक्षण की पूरी प्रक्रिया प्रारंभ कर देंगे।

रामकृपाल चौधरी

परियोजना निदेशक

chat bot
आपका साथी