जिला पंचायत सदस्य के दावेदारों का बिगड़ा गुणा-गणित

जिला पंचायत सदस्यों के अनंतिम आरक्षण जारी होने के बाद अब कई दावेदारों के हाथ से तोते उड़ गए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Mar 2021 10:02 PM (IST) Updated:Thu, 04 Mar 2021 10:02 PM (IST)
जिला पंचायत सदस्य के दावेदारों का बिगड़ा गुणा-गणित
जिला पंचायत सदस्य के दावेदारों का बिगड़ा गुणा-गणित

लखीमपुर: जिला पंचायत सदस्यों के अनंतिम आरक्षण जारी होने के बाद अब कई दावेदारों के हाथ से तोते उड़ गए हैं। जिन लोगों ने सदस्य बनकर जिला पंचायत अध्यक्ष तक की कुर्सी का रास्ता बना रहे थे उनकी मंशा भी परवान नहीं चढ़ पाई। ऐसे में अब सियासी दल अब नए सिरे से सभी 72 सीटों पर अपने मोहरे बिठाने तेज कर दिए हैं। हालांकि अभी ये पूरी तरह स्पष्ट नहीं कि चुनाव इसी आरक्षण से होगा लेकिन इसे ही अंतिम मानकर दावेदारों के नाम को अंतिम रूप तैयार किए जाने की कवायद भी शुरू है। उधर आपत्तियों के बल पर भी बहुतों को उम्मीद है कि उनका रास्ता साफ हो जाएगा।

वैसे तो इसे भी सत्ताधारी दल का चुनाव मामना जाता है लेकिन सदस्य का चुनाव इलाके की जनता दावेदार की लोकप्रियता के आधार पर ही वोट देकर करती है लेकिन ये कवायद तो उस वक्त शुरू होती है जब सदस्य जीत कर जिला पंचायत जाता है। निघासन, नकहा, पसगवां, फूलबेहड़, कस्ता, गोला और लखीमपुर ये कुछ ऐसे ब्लॉक हैं जहां के सदस्य इस बार अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हो चुकी जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी पर काबिज होने को उत्सुक हैं। दावेदारों की बड़ी कतार भाजपा के खेमे में ही है। जहां इस बात पर भी मंथन शुरू हो चुका है कि जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए किस सदस्य को अवसर दिया जाना है।

कुल मिलाकर अभी कोई भी सियासी दल कुछ बोलने को तैयार नहीं अलबत्ता आपत्तियों की बैसाखी से आरक्षण मनमाना करवाने की जुगत में है। आरक्षण जिला पंचायत सदस्य -निघासन द्वितीय अनुसूचित जाति महिला

-निघासन तृतीय अनुसूचित जाति महिला -निघासन चतुर्थ पिछड़ा वर्ग महिला

-निघासन पंचम पिछड़ा वर्ग -निघासन षष्टम अनारक्षित

-पलिया प्रथम अनारक्षित -पलिया द्वितीय अनारक्षित

-पलिया तृतीय अनारक्षित -पलिया चतुर्थ अनारक्षित

-पलिया पंचम पिछड़ा वर्ग -बिजुआ प्रथम महिला

-बिजुआ द्वितीय अनारक्षित -बिजुआ तृतीय अनारक्षित

-बिजुआ चतुर्थ अनुसूचित जाति -बिजुआ पंचम पिछड़ा वर्ग

-फूलबेहड़ प्रथम पिछड़ा वर्ग -फूलबेहड़ द्वितीय अनारक्षित

-फूलबेहड़ तृतीय पिछड़ा वर्ग महिला -फूलबेहड़ चतुर्थ अनुसूचित जाति

-बांकेगंज प्रथम पिछड़ा वर्ग महिला -बांकेगंज द्वितीय अनुसूचित जाति

-बांकेगंज तृतीय महिला -बांकेगंज चतुर्थ पिछड़ा वर्ग महिला

-बांकेगंज पंचम अनुसूचित जाति -मोहम्मदी प्रथम महिला

-मोहम्मदी द्वितीय अनुसूचित जाति -मोहम्मदी तृतीय अनुसूचित जाति

-मोहम्मदी चतुर्थ पिछड़ा वर्ग -पसगवां प्रथम पिछड़ा वर्ग महिला

-पसगवां द्वितीय पिछड़ा वर्ग -पसगवां तृतीय महिला

-पसगवां चतुर्थ अनारक्षित -पसगवां पंचम अनारक्षित

-मितौली प्रथम अनुसूचित जाति -मितौली द्वितीय अनारक्षित

-मितौली तृतीय पिछड़ा वर्ग -मितौली चतुर्थ अनुसूचित जाति

-मितौली पंचम अनुसूचित जाति -बेहजम प्रथम अनारक्षित

-बेहजम द्वितीय अनारक्षित -बेहजम तृतीय पिछड़ा वर्ग

-बेहजम चतुर्थ अनुसूचित जाति -लखीमपुर प्रथम अनुसूचित जाति

-लखीमपुर द्वितीय पिछड़ा वर्ग लखीमपुर तृतीय पिछड़ा वर्ग महिला -लखीमपुर चतुर्थ अनारक्षित

-लखीमपुर पंचम अनुसूचित जनजाति महिला -लखीमपुर षष्टम पिछड़ा वर्ग

-नकहा प्रथम अनुसूचित जाति महिला -नकहा द्वितीय महिला

-नकहा तृतीय महिला -नकहा चतुर्थ महिला

-ईसानगर प्रथम महिला -ईसानगर द्वितीय अनुसूचित जाति महिला

-ईसानगर तृतीय अनुसूचित जाति महिला -ईसानगर चतुर्थ अनारक्षित

-ईसानगर प्रथम पिछड़ा वर्ग महिला -धौरहरा प्रथम अनुसूचित जाति

-धौरहरा द्वितीय महिला -धौरहरा तृतीय अनारक्षित

-रमियाबेहड़ प्रथम अनुसूचित जाति महिला -रमियाबेहड़ द्वितीय अनारक्षित

-रमियाबेहड़ तृतीय पिछड़ा वर्ग -रमियाबेहड़ चतुर्थ अनारक्षित

-रमियाबेहड़ पंचम अनारक्षित

chat bot
आपका साथी