प्रदेश की रैंकिंग में बेसिक शिक्षा लखीमपुर तीसरे स्थान पर

प्रदेश पटल पर एक बार फिर बेसिक शिक्षा विभाग लखीमपुर ने बेहतर प्रदर्शन किया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 03 Jan 2021 11:18 PM (IST) Updated:Sun, 03 Jan 2021 11:18 PM (IST)
प्रदेश की रैंकिंग में बेसिक शिक्षा लखीमपुर तीसरे स्थान पर
प्रदेश की रैंकिंग में बेसिक शिक्षा लखीमपुर तीसरे स्थान पर

लखीमपुर : प्रदेश पटल पर एक बार फिर बेसिक शिक्षा विभाग लखीमपुर ने बेहतर प्रदर्शन किया है। शासन स्तर पर हुई रैंकिग में प्रदेश में लखीमपुर को तीसरा स्थान मिला है। इसमें कायाकल्प, ऑनलाइन शिक्षण, ड्रेस, जूता, मोजा वितरण, शिक्षकों की संकुल स्तरीय ट्रेनिग, स्कूलों में अधिकारियों का निरीक्षण आदि बिदु शामिल हैं। पिछले माह जारी रैंकिग में लखीमपुर चौथे व उससे एक माह पहले प्रदेश में पांचवें स्थान पर था।

बीएसए बुद्धप्रिय सिंह ने खंड शिक्षा अधिकारियों के साथ हुई बैठक में लखीमपुर को तीसरा स्थान मिलने पर बधाई दी। उन्होंने जोर दिया कि बीईओ ज्यादा से ज्यादा स्कूलों का निरीक्षण कर वहां 14 बिदुओं पर मूलभूत सुविधाओं की पूर्ति कराएं। इन दिनों परिषदीय स्कूलों में टायलीकरण का काम जोरों पर चल रहा है। पहले टायलीकरण ग्राम पंचायत से कराया जाना था। जिस स्कूल में 75 से अधिक बच्चों का पंजीकरण है वहां कंपोजिट ग्रांट से शिक्षक को ही कक्षा कक्षों व किचन का टायलीकरण कराना है। मिशन कायाकल्प के तहत कंपोजिट ग्रांट से स्कूलों के रंग-रोगन, पौधों व फूलों से सुंदरीकरण, शौचालय का निर्माण, दिव्यांगों के लिए रैंप, शुद्ध पेयजल, बिजली आदि बिदुओं पर सबसे ज्यादा फोकस है। सरस्वती विद्या मंदिर चैंपियन अखिल विद्या भारती शिक्षण संस्थान की ओर से संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताएं रविवार को पं. दीनदयाल उपाध्याय सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में कराई गईं। इसमें मुख्य अतिथि कैलाश चंद्र वर्मा संभाग निरीक्षक, संकुल प्रमुख प्रधानाचार्य प्रवीण कुमार श्रीवास्तव, प्रधानाचार्य शेषधर द्विवेदी, मुनेंद्र पाल शुक्ल आदि मौजूद रहे। एक दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिताओं में ओवरऑल चैंपियनशिप सनातन धर्म सरस्वती विद्या मंदिर बालिका इंटर कॉलेज को मिली। यह विद्यालय प्रथम स्थान पर रहा। पं. दीनदयाल उपाध्याय सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज यूपी बोर्ड ने द्वितीय स्थान तथा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज चंदनचौकी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। मुख्य अतिथि कैलाश चंद्र ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद भी आवश्यक है। क्योंकि खेल हमारे जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हैं और उससे अनुशासन सीखने को मिलता है।

chat bot
आपका साथी