गोला के संक्रमित की मौत, 133 नए मरीज मिले

मुहल्ला महराजनगर में सबसे ज्यादा मिले 17 मरीज लोगों में दहशत। डीएम शैलेंद्र सिंह के मुताबिक लैब से कुल 510 रिपोर्ट आई है। जिसमें 71 पॉजिटिव व 439 निगेटिव हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Sep 2020 10:31 PM (IST) Updated:Sat, 19 Sep 2020 10:31 PM (IST)
गोला के संक्रमित की मौत, 133 नए मरीज मिले
गोला के संक्रमित की मौत, 133 नए मरीज मिले

लखीमपुर : जिले में एक और कोरोना मरीज की मौत हो गई। गोला के पहुंचेपुरवा निवासी मरीज ने इलाज के दौरान लखनऊ में दम तोड़ दिया। इससे मौतों का आंकड़ा बढ़कर 44 हो गया है। वहीं पिछले 24 घंटे में 133 नए मरीजों के बढ़ने की रिपोर्ट आई है। इनमें सबसे ज्यादा 17 मरीज शहर के मुहल्ला महराजनगर में पाए गए हैं। जिससे लोगों में दहशत फैल गई है।

डीएम शैलेंद्र सिंह के मुताबिक, लैब से कुल 510 रिपोर्ट आई है। जिसमें 71 पॉजिटिव व 439 निगेटिव हैं। इसके अलावा 12 अन्य लैब, दो ट्रूनेट व 48 एंटीजन से पॉजिटिव मिले हैं।

इनमें सैधरी में तीन, निर्मलनगर में एक, नौरंगाबाद मं तीन, गोविदनगर में दो, गंगोत्रीनगर, सिद्धार्थनगर, महेवा गढ़ी, प्यारेपुर, धुसरू, मालपुर में एक-एक, काशीनगर में चार, महाराजनगर में 17, लौकिहा, पट्टी रामदास खीरी टाउन, शिव कॉलोनी, इलाहाबाद बैंक लखीमपुर में एक-एक, संकटा देवी में तीन, बड़ागांव में एक, छाउछ में तीन, उदयपुर महेवा, आवास विकास कॉलोनी में एक-एक, कोतवाली आवासीय परिसर में तीन, रानीगंज में एक, शिव कॉलोनी में दो, मेला मैदान में एक, पुलिस लाइन में चार, हर्षी बंगला में सात, सिविल लाइन में एक, सिकटिया में दो, गांधीनगर, रामनगर, एसएसबी, नई बस्ती, ऑफिसर कॉलोनी, सरबती देवी कॉलोनी, गूम चीनी में एक एक मरीज पाए गए हैं।

गोला के बिजुआ में दो, मूड़ा सवारान, लालहापुर व सलेमपुर कुकरा में एक-एक मरीजों की पहचान हुई है। मितौली के खुर्रम नगर व बल्लीपुर में एक-एक मरीज मिले हैं। मोहम्मदी के धरेचा में एक व सीएससी मोहम्मदी में दो मरीज मिले हैं।

धौरहरा के हरदी गांव में सात, कोतवाली में दो, शारदानगर, अभयपुर, धौरहरा खुर्द में एक-एक, खमरिया पंडित में तीन मरीज पाए गए हैं।

निघासन के सिगाही में 12, बेदिया खुर्द में तीन, बरसोला कलां में एक मरीज पाया गया है। वहीं 15 संक्रमित मरीजों को ट्रेस किया जा रहा है। बता दें कि अब तक जिले में कुल केस 3946 मिले जिनमें 2918 मरीज स्वस्थ हो गए। अभी 984 एक्टिव केस हैं।

chat bot
आपका साथी