आज बाजार में नहीं ले जा सकेंगे चौपहिया और तीन पहिया वाहन

धनतेरस पर बाजार में भीड़ को लेकर बनाई गई व्यवस्थाविभिन्न मार्गों पर बैरियर के पास रहेगी पार्किंग व्यवस्था

By JagranEdited By: Publish:Tue, 02 Nov 2021 01:12 AM (IST) Updated:Tue, 02 Nov 2021 01:12 AM (IST)
आज बाजार में नहीं ले जा सकेंगे चौपहिया और तीन पहिया वाहन
आज बाजार में नहीं ले जा सकेंगे चौपहिया और तीन पहिया वाहन

लखीमपुर : दीपावली का पांच दिवसीय पर्व मंगलवार से शुरू हो रहा है। मंगलवार को धनतेरस के चलते बाजार में काफी भीड़ रहेगी। इसी को लेकर यातायात पुलिस ने मुख्य बाजार के आसपास कई रास्तों पर बैरियर लगाकर चौपहिया और तीन पहिया वाहनों पर प्रतिबंध लगाया है। केवल पैदल और दोपहिया वाहन धनतेरस के दिन बाजार में जा सकेंगे। अव्यवस्था न हो इसके लिए ट्रैफिक पुलिस ने सारे बैरियर प्वाइंट पर पार्किंग की व्यवस्था भी की है।

धनतेरस पर ये रहेगी यातायात व्यवस्था :

सीओ ट्रैफिक अरविद कुमार वर्मा ने बताया कि संकटा देवी चौराहे से सदर चौराहा तक, हीरालाल धर्मशाला से सदर चौराहा, मिश्राना, हमदर्द तिराहा से कंपनी बाग तक, सदर चौराहे से अस्पताल तिराहा, गुरु गोविद सिंह चौक से सौजन्या चौराहे तक चार पहिया, तीन पहिया वाहन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेंगे। रोडवेज बस स्टैंड से गुरु गोविद सिंह चौक, लोहिया भवन, कचहरी तिराहा, डीसी रोड होते हुए सौजन्या के लिए आवागमन रहेगा। इसी तरह राजापुर सौजन्या की तरफ से आने वाले सभी चार पहिया, तीन पहिया, रोडवेज बस डीसी रोड, कचहरी, लोहिया भवन, जीआइसी, गुरु गोविद सिंह चौक होते हुए बस स्टैंड के लिए जाएंगे।

पार्किंग के लिए विलोबी हाल, पावर हाउस व स्कूल के पास खाली जगह, ओवर ब्रिज के नीचे, रेलवे स्टेशन, बंद पेट्रोल पंप, बसंत टाकीज के खाली स्थानों पर पार्किंग किया जाएगा।

सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी विशेष सतर्कता :

एसपी विजय ढुल ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर संकटा देवी, मेला मैदान, धर्मशाला, सदर चौराहा, हमदर्द, मिश्राना चौराहा, कंपनी बाग, नौरंगाबाद, सौजन्या, डान बास्को नहर पुलिया, राजापुर, एलआरपी, गुरुनानक नहर पुलिया, देवकली मोड भंसडिया क्रासिग के पास जनपदीय पुलिस का पिकेट व यातायात पुलिस, सादे वस्त्रों में महिला पुलिस द्वारा व कोबरा मोबाइल आदि द्वारा पेट्रोलिग में ड्यूटी लगाई गई है।

chat bot
आपका साथी