जंगली हाथियों ने तहस नहस कर दी कई एकड़ गन्ने की फसल

य करें उसे पूर्ण निष्ठा व ईमानदारी एवं आत्मीयता के साथ करें।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Dec 2019 10:50 PM (IST) Updated:Fri, 06 Dec 2019 06:09 AM (IST)
जंगली हाथियों ने तहस नहस कर दी कई एकड़ गन्ने की फसल
जंगली हाथियों ने तहस नहस कर दी कई एकड़ गन्ने की फसल

लखीमपुर: दुधवा नेशनल पार्क से सटे बंशीनगर गांव में जंगल से निकले जंगली हाथियों के झुंड ने किसानों की कई एकड़ गन्ने की खड़ी फसल को तहस-नहस कर दिया। गन्ने की फसल नष्ट होने से किसानों को काफी नुकसान हुआ है।

किसानों का कहना है कि पार्क प्रशासन को अवगत कराने के बाद भी वनकर्मियों ने कुछ नहीं किया और दूर खड़े होकर तमाशा देखते रहे। बंशीनगर गांव निवासी गुरमेल सिंह, राजेंद्र सिंह, सुरेंद्र सिंह, टिका भैया, बंकड़ सिंह आदि के खेत दुधवा नेशनल पार्क से सटे नकउा नाले के पास हैं। इसमें पार्क से कई बार जंगली हाथियों का झुंड निकलकर खेतों में खड़ी फसलों को नुकसान पहुंचा चुका है। बुधवार की रात भी जंगली हाथियों के झुंड ने इन सभी किसानों की कई एकड़ गन्ने की खड़ी फसल को नष्ट कर दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि इसकी सूचना भी पार्क प्रशासन को दी गई लेकिन पार्क से कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। इतना ही नहीं वन विभाग के लोग दूर नजारा लेते हुए चले गए। किसानों ने पार्क प्रशासन से उचित मुआवजा दिलाए जाने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी