आठ लापता लोगों को तलाश रही एनडीआरएफ

लखीमपुर बुधवार को धौरहरा के तेलिया घाट के पास पलटी नाव में सवार नौ लोगों को देर रात

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Oct 2021 10:44 PM (IST) Updated:Thu, 21 Oct 2021 10:44 PM (IST)
आठ लापता लोगों को तलाश रही एनडीआरएफ
आठ लापता लोगों को तलाश रही एनडीआरएफ

लखीमपुर : बुधवार को धौरहरा के तेलिया घाट के पास पलटी नाव में सवार नौ लोगों को देर रात तक किसी तरह बचा लिया गया। आठ लोग अभी भी लापता हैं जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। इनकी तलाश में एनडीआरएफ की टीम लगी है। दूसरी तरफ शारदा नदी से प्रभावित रैनी, समदहा, समर्दा, घाघरा नदी से प्रभावित लिप्टिसपुरवा, सोनेलाल पुरवा, रामलोक, चकदहा, सरैयां, लौकाहीपुरवा, नयापुरवा आदि तहसील के 92 गांवों में बाढ़ का पानी भरा है। प्रशासन का इन गांवों में राहत और बचाव कार्य पूरी तरह प्लाप है। तहसील के अधिकारियों और कर्मचारियों के बीच अहं के टकराव और खुन्नस का खामियाजा बाढ़ पीड़ित भुगत रहे हैं। एसडीएम और तहसीलदार को प्रभावित गांवों की सही लोकेशन तक नहीं पता है। अभी तक प्रशासन को नहीं पता कि जो आठ लोग गायब हैं उनके नाम क्या हैं।

दैवीय आपदा की सूचना फसल बीमा के लिए टोल फ्री नंबर पर 72 घंटे में देनी होगी जिलाधिकारी अरविद चौरसिया ने बताया कि 17 अक्टूबर से लगातार हो रही बारिश व आंधी जैसी दैवीय आपदा से फसलों को नुकसान पहुंचा है। तो प्रधानमंत्री किसान फसल बीमा के लिए टोल फ्री नंबर 18002005142 और 180088968 68पर सूचना दे सकते हैं। दैवीय आपदा से फसल को नुकसान पहुंचने पर बीमित किसान 72 घंटे के अंदर टोल फ्री नंबर पर फोन करके सूचना दें। सूचना मिलने पर जांच कराकर किसानों को फसल बीमा के जरिये नुकसान का मुआवजा दिलाया जाएगा। किसको की सुविधा के लिए ब्लॉकवार सभी तहसीलों पर हेल्प डेस्क की स्थापना की गई है। जिला स्तरीय हेल्पडेस्क उपनिदेशक कार्यालय छाउछ में स्थापित की गई है। इसके लिए 8574934872 व 9455543645 नंबर पर सूचना दे सकते हैं। धौरहरा में 6386263945 व 9935874057 और पैला क्षेत्र में 9415330496 व 9451087128 मोहम्मदी में 9555340074 व 7007292868 और निघासन में 9670331493 व 854566880 पर सूचना दें। कृषक इन हेल्प डेस्क पर संपर्क कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। कृषि विभाग के क्षेत्रीय कर्मचारी व अधिकारी फसल बीमा कंपनी के प्रतिनिधि संबंधित बैंक शाखा तथा कृषि भवन में भी अपनी फसल नुकसान की सूचना 72 घंटे में दे सकते हैं। आगामी दिनों में भी बारिश एवं आंधी तूफान की संभावना है। भविष्य में फसल नुकसान की स्थिति में किसान इन्हीं नंबरों पर अपनी सूचना उपलब्ध कराएं।

chat bot
आपका साथी