शारदा में टकराकर पलटीं दो नावें, महिला की मौत, दो बच्चों समेत तीन लापता

लखीमपुर बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में नाव पलटने का सिलसिला थम नहीं रहा है। लगातार दूसरे दिन नकह

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Oct 2021 10:42 PM (IST) Updated:Thu, 21 Oct 2021 10:42 PM (IST)
शारदा में टकराकर पलटीं दो नावें, महिला की मौत, दो बच्चों समेत तीन लापता
शारदा में टकराकर पलटीं दो नावें, महिला की मौत, दो बच्चों समेत तीन लापता

लखीमपुर : बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में नाव पलटने का सिलसिला थम नहीं रहा है। लगातार दूसरे दिन नकहा क्षेत्र में दो नावें पलट गईं। हादसे में एक महिला की डूबकर मौत हो गई जबकि एक अन्य महिला व दो बच्चे लापता बताए जा रहे हैं। घटना में दो महिलाओं सहित चार की हालत गंभीर बताई जा रही है।

गुरुवार सुबह करीब साढ़े 10 बजे बाढ़ में डूबे गांव नौव्वापुरवा से 22 से 23 लोग दो नावों पर सवार होकर सुरक्षित स्थान नकहा जा रहे थे। बताया जा रहा है कि नाव में तीन से चार भैंसें भी लादी गई थीं। नावों के बीच धार में पहुंचने पर भैसों की वजह से सरकारी नाव का संतुलन बिगड़ गया और वह साथ में चल रही दूसरी नाव से टकराकर पलट गई। इसके बाद दूसरी नाव भी देखते ही देखते जलमग्न हो गई। ग्रामीणों के मुताबिक, सरकारी नाव में तीन भैंसों के साथ 10 से 12 लोग सवार थे। वहीं दूसरी छोटी नाव में आठ से 10 लोग सवार थे। इनमें महिलाएं भी शामिल थीं। दोनों नावों को डूबते देख कुछ दूरी पर मौजूद ग्रामीण तैरकर तीन से चार लोगों को बाहर निकाल लाए। हादसे में बचकर नकहा पहुंचे नौव्वापुरवा निवासी रिकू पुत्र शंभूदयाल ने बताया कि उसका सात वर्षीय पुत्र जितेंद्र व पांच वर्षीय पुत्री अनामिका छोटी नाव में उसके साथ सवार थे। दोनों लापता हैं। इसी गांव की पुष्पा नाम की महिला भी लापता बताई गई है। नौव्वापुरवा की 60 वर्षीय मां शिवप्यारी का शव मिल गया है। ग्रामीण लापता हुए 16 लोगों को बचाने की जद्दोजहद में लगे थे। करीब चार घंटे के अंतराल के बाद बाढ़ के बीच फंसे सभी लोगों में कुछ ग्रामीण खुद तैरकर बाहर निकले तो कुछ को ग्रामीणों के प्रयास से बचाया जा सका। एसडीएम ने दो बच्चों के लापता होने की पुष्टि की है, लेकिन महिला की जानकारी से इंकार किया।

chat bot
आपका साथी