वस्त्र भंडार में आग लगने से लाखों का नुकसान

के अंदर से धुआं निकलता देखा तो घटना की जानकारी हुई। इसके बाद सूचना पाकर दुकान मालिक और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग को बुझाया लेकिन तब तक सब कुछ जल चुका था।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 07 May 2020 09:34 PM (IST) Updated:Fri, 08 May 2020 06:03 AM (IST)
वस्त्र भंडार में आग लगने से लाखों का नुकसान
वस्त्र भंडार में आग लगने से लाखों का नुकसान

लखीमपुर: शहर में बुधवार देर रात एक वस्त्र भंडार में आग लग जाने से लाखों का सामान जलकर राख हो गया। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट को बताया जा रहा है। फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत करके आग बुझाई।

घटना सदर कोतवाली के सामने स्थित जगदीश वस्त्र भंडार में हुई है। बुधवार देर रात इस दुकान में शार्ट सर्किट से आग लग गई। इससे दुकान के अंदर रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। गुरुवार सुबह लोगों ने बंद दुकान के अंदर से धुआं निकलता देखा तो घटना की जानकारी हुई। इसके बाद सूचना पाकर दुकान मालिक और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग को बुझाया, लेकिन तब तक सब कुछ जल चुका था। दुकान के मालिक मुहल्ला पंजाबी कॉलोनी निवासी महेंद्र सिंह सलूजा ने बताया कि कपड़े व अन्य सामान जलने से लाखों का नुकसान हो गया है।

chat bot
आपका साथी