आग में चार मवेशी, नकदी समेत लाखों का सामान जला

कस्बे के बंजारा बस्ती में अचानक आग लगने से आधा दर्जन घर जलकर राख हो गए।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 12 Apr 2020 10:17 PM (IST) Updated:Mon, 13 Apr 2020 06:06 AM (IST)
आग में चार मवेशी, नकदी समेत लाखों का सामान जला
आग में चार मवेशी, नकदी समेत लाखों का सामान जला

महेवागंज (लखीमपुर) : कस्बे के बंजारा बस्ती में आग लगने से आधा दर्जन घर जलकर राख हो गए। आग में पशु, नकदी, बाइक, कपड़े, राशन समेत लाखों का घरेलू सामान जल गया।

सदर कोतवाली क्षेत्र के महेवागंज कस्बा निवासी मकबूल के यहां से अचानक अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। पीड़ित लाल मोहम्मद ने बताया कि घर में बिटिया अफसाना की शादी थी लेकिन लॉकडाउन के चलते शादी की तारीख बढ़ा दी गई थी। पचास हजार की नकदी घर में रखी थी, आग में जल गई। साथ ही घर में रखा राशन व कीमती सामान भी जल गया। इसके अलावा नत्थू के दो बकरे घरेलू सामान, अकबर के सरकारी अधूरे आवास की तीस हजार की नकदी, घरेलू सामान जल गया। सरवर की पैंतीस हजार की नकदी, घर का सामान जल गया। कासिम के यहां बीस हजार की नकदी घर का सामान जल गया। वहीं मकबूल के दो बकरे, एक मोटरसाइकिल तथा घरेलू सामान जलकर राख हो गया। ग्रामीणों का आरोप है कि सूचना देने पर भी फायर बिग्रेड समय से नहीं पहुंची। हल्का लेखपाल सुधीर कुमार वर्मा ने मौके पर पहुंचकर मुआयना कर लिया है।

chat bot
आपका साथी