लकड़ी मंडी में आग लगने से लाखों का नुकसान

सदर कोतवाली इलाके में शहर के मेला मैदान में स्थित लकड़ी मंडी में आग लग गई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Apr 2021 10:06 PM (IST) Updated:Tue, 13 Apr 2021 10:06 PM (IST)
लकड़ी मंडी में आग लगने से लाखों का नुकसान
लकड़ी मंडी में आग लगने से लाखों का नुकसान

लखीमपुर : सदर कोतवाली इलाके में शहर के मेला मैदान में स्थित लकड़ी मंडी, जहां पर दशहरा मेला लगता है, वहां सोमवार देर रात संदिग्ध हालातों में आग लग गई। कोई कुछ समझ पाता, इससे पहले आग तेजी से फैल गई और कई दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे इन दुकानों पर रखी लाखों की लकड़ी व फर्नीचर जलकर राख हो गया।

सोमवार देर रात तकरीबन 12 बजे के बाद जब पूरा शहर सो रहा था, तभी मेला मैदान की लकड़ी मंडी में उठती आग की तेज लपटों से हाहाकार मच गया। आसपास के घरों में रहने वाले लोग जाग गए और चीख-पुकार मच गई। कोई कुछ भी समझ नहीं पा रहा था और आग तेजी से बढ़ती जा रही थी। भीषण अग्निकांड में रामू अवस्थी के पान के खोखे के अलावा हनीफ, सुल्ले, हरि, मोनिस, मसूद कद्र, मकसूद व रामऔतार साहू की लकड़ी व फर्नीचर की दुकानें जलकर राख हो गईं। दो ऑटोमोबाइल मिस्त्रियों की दुकानें भी जल गई हैं। सूचना पाकर फायर ब्रिगेड का दस्ता तीन दमकलों व फायर टेंडर के साथ मौके पर पहुंचा। काफी मशक्कत के बाद अग्निशमन दल ने आग पर काबू पाया। इस बीच आसपास के लोगों की सांसें थमी रहीं। गनीमत रही कि तेजी से फैल रही आग पर समय से काबू पा लिया गया, जिससे आसपास के घर व अन्य कई दुकानें चपेट में आने से बच गई। अग्निकांड में लाखों का नुकसान हो गया है। गनीमत रही कि कोई हताहत नहीं हुआ, जिससे बहुत बड़ा हादसा होने से बच गया। अज्ञात कारणों से गेहूं के खेत में लगी आग अज्ञात कारणों के चलते खेत में लगी आग से गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। पीड़ित किसान ने थाने पहुंच अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दी है। संपूर्णानगर के मझरा पश्चिम में दोपहर में अचानक गेहूं के खेत में आग लग गई। आग को देखकर आसपास के लोग एकत्र हो गए। बमुश्किल आग पर काबू पाया गया। हालांकि पास के खेत में लगा गेहूं बच गया। पीड़ित किसान राज बिहारी ने बताया कि कुछ लोग गेहूं के खेत में बैठकर चरस पी रहे थे। उनकी चिगारी से गेहूं के खेत में आग लगी है। किसान का आरोप है कि खेत में बैठकर चरस पीने वाले लोगों के खिलाफ तहरीर दी थी। जिसे पुलिस ने लेने से मना कर दिया।

chat bot
आपका साथी