18 हाथी पहुंचे महेशपुर रेंज, जंगल व खेतों में न जाएं ग्रामीण

रविवार को शहजनिया बीट जंगल में डेढ़ दर्जन हाथियों के झुंड ने डेरा डाल दिया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 Sep 2021 10:22 PM (IST) Updated:Sun, 19 Sep 2021 10:22 PM (IST)
18 हाथी पहुंचे महेशपुर रेंज, जंगल व खेतों में न जाएं ग्रामीण
18 हाथी पहुंचे महेशपुर रेंज, जंगल व खेतों में न जाएं ग्रामीण

लखीमपुर : रविवार को शहजनिया बीट जंगल में डेढ़ दर्जन हाथियों के झुंड ने डेरा डाल दिया है। जिसे वनकर्मी ग्रामीणों के सहयोग से वापस खदेड़ने की कवायद में जुट गए हैं।

मैलानी इलाके में प्रवास कर तांडव मचाने वाले हांथियों के झुंड ने अब वहां से रुखसत होते हुए महेशपुर रेंज की शहजनिया बीट से निकली कठिना नदी पर बने चौरा पुल के पास दस्तक दी है। जंगल से बाहर निकलने पर भगाने के लिए रेंजर मोहम्मद मोबीन आरिफ के नेतृत्व में वन विभाग ग्रामीणों के सहयोग से मशाल जलाकर कर, भूसे का धुआं कर व ड्रम आदि बजाकर हाथियों का झुंड मोडने के प्रयास में जुटे है। इनके खेतों में आने से गन्ने, धान व केले की फसलों को रौंदने से नुकसान की संभावना बनी हुई है। वन विभाग ने जंगल के निकटवर्ती गांवों में अलर्ट जारी करते हुए जागरूकता अभियान चलाकर कर ग्रामीणों को तैयारी के साथ सचेत किया था। बता दें कि नेपाल से सटे दुधवा इलाके के जंगलों से निकला हाथियों का झुंड मैलानी बांकेगंज के रास्ते भटकते हुए यहां आ पहुंचा है। करीब दो साल पहले और अभी जुलाई में आए हाथियों ने शहजनिया बीट जंगल के मुकुंदापुर इलाके में दो दिन प्रवास कर क्षेत्र में तांडव मचाया था। जिसमें कई किसानों की धान गन्ना की फसलों को रौंद डाला था। जिससे किसानों को भारी नुकसान हुआ था। वनकर्मी जगदीश वर्मा, मिठाई लाल, अजीत सिंह, एसटीपीएफ ने जंगल से सटे गांव मुकुंदापुर, अयोध्या पुर, गंगापुर, गुर्जरपुर, सुंदरपुर, इटौवा के ग्रामीणों से हाथियों से सचेत रहने व खेतों पर बने मचानों पर न रुकने की सलाह दी है। विभाग ने धुंआ आदि करने के लिए संबंधित सामग्री ग्रामीणों में बांटी है। वन दरोगा जगदीश वर्मा ने बताया कि हाथियों के आने के मद्देनजर तैयारियां हैं। ग्रामीण जंगल में कदापि न जाएं खेतों में भी जाने से बचें। जंगली सुअर के शिकारी को पकड़ा वन विभाग की टीम ने दुधवा टाइगर रिजर्व के घोला जंगल से जंगली सुअर का शिकार करने के बाद उसके मांस समेत एक को गिरफ्तार किया है। वनकर्मियों को जानकारी मिली कि एक शिकारी जंगली सुअर का शिकार कर उसका मांस बेचने जा रहा है। पलिया रेंज के प्रभारी रेंजर रमेश चंद्र मौर्य व डिप्टी रेंजर शिवबाबू सरोज ने वन कर्मियों के साथ घोला जंगल के पास थापर फार्म के पास नाकेबंदी की और इब्राहिमपुरी कालोनी निवासी रमेश कुमार को पकड़ लिया। उसके पास से वन विभाग की टीम ने जंगली सुअर का मांस, सुअर का सिर व अन्य औजार भी बरामद किए हैं।

chat bot
आपका साथी