जंगली हाथी ने वृद्ध को पैरों से कुचल कर मार डाला

- खेत की रखवाली कर रहा था मृतक संवादसूत्र गौरीफंटा (लखीमपुर) सीमा पार नेपाल में खेत की रखवाली कर रहे एक वृद्ध को जंगली हाथी ने कुचल कर मार डाला।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Oct 2019 09:46 PM (IST) Updated:Fri, 18 Oct 2019 06:19 AM (IST)
जंगली हाथी ने वृद्ध को पैरों से कुचल कर मार डाला
जंगली हाथी ने वृद्ध को पैरों से कुचल कर मार डाला

लखीमपुर: सीमा पार नेपाल में खेत की रखवाली कर रहे एक वृद्ध को जंगली हाथी ने कुचल कर मार डाला। हाथी के हमले में ग्रामीण की मौत के बाद से नेपाल के लोगों में जंगली हाथियों के प्रति आक्रोश बढ़ता जा रहा है। शुक्ला फांटा नगरपालिका के अंर्तगत गणेशपुर निवासी बलदेव बोहरा 65 अपने खेत की रखवाली कर रहा था। बुधवार को दोपहर बाद जंगली हाथियों के झुंड ने उसके खेत में धावा बोल दिया। हाथी उसके धान की फसल को खाने व रौंदने लगे तो उसने हाथियों को भगाने का प्रयास किया। शोर शराबा व पटाखे दगाकर उसने हाथियों को खदेड़ने का प्रयास किया। हाथी शोर से घबराकर खेत से जाने भी लगे थे कि इसी दौरान एक हाथी पलट कर दौड़ पड़ा और बलदेव को सूंड़ में लपेट कर पटक दिया। उसने भागने का प्रयास किया तो हाथी ने उसके सीने पर पैर रखकर कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। परिवारीजन जब उसका खाना लेकर खेत पर पहुंचे तो घटना की जानकारी हुई। अस्थायी पुलिस पोस्ट के सहायक निरीक्षक महादेवपंत ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि जंगली हाथियों का प्रकोप इधर काफी बढ़ गया है। हाल के दिनों में इस तरह की यह पहली घटना है। इधर हाथी के हमले में वृद्ध की मौत को लेकर ग्रामीणों में हाथियों के प्रति आक्रोश बढ़ता जा रहा है। वन विभाग ने अभी तक इस मामले में कोई संज्ञान नही लिया है।

chat bot
आपका साथी