विभागीय लापरवाही से फाल्ट सही कर रहे कर्मी की मौत

मुबारकपुर पावर हाउस क्षेत्र में बिजली लाइन ठीक करने के लिए खंभे पर चढ़े संविदा कर्मी की मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Apr 2021 10:25 PM (IST) Updated:Fri, 16 Apr 2021 10:25 PM (IST)
विभागीय लापरवाही से फाल्ट सही कर रहे कर्मी की मौत
विभागीय लापरवाही से फाल्ट सही कर रहे कर्मी की मौत

लखीमपुर : मुबारकपुर पावर हाउस क्षेत्र में बिजली लाइन ठीक करने के लिए खंभे पर चढ़े संविदा कर्मी एकाएक सप्लाई चालू होने से हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया। इससे उसकी जलकर मौत हो गई। हादसे के तुरंत बाद ही विभाग के कर्मचारियों ने अपने मोबाइल नंबर बंद कर लिए।

मैगलगंज थाना क्षेत्र के मुबारकपुर गांव का निवासी संविदाकर्मी हरिशंकर राठौर पुत्र खेमकरन शुक्रवार को बाकायदा शटडाउन लेकर हाईटेंशन बिजली लाइन का तार जोड़ने के लिए खंभे पर चढ़ा ही था कि एकाएक पावर हाउस से सप्लाई जोड़ दी गई। इससे हरिशंकर की मौके पर ही जलकर मौत हो गई। इससे गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दी। मौके पर पहुंचे पुलिस-प्रशासन को भी ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा। आक्रोशित भीड़ को संभालने के लिए मितौली व मैगलगंज की पुलिस के साथ तहसीलदार मितौली अवधेश कुमार, सीओ मितौली संदीप सिंह, एसडीएम मितौली दिग्विजय सिंह समेत राजस्व विभाग के तमाम कर्मचारियों को भी मौके पर आना पड़ा। लाइन काटने के बजाय मोबाइल ही कर लिया बंद

जैसे ही यह दर्दनाक घटना हुई, स्थानीय लोगों ने पावर हाउस पर लाइन काटने के लिए फोन किया गया लेकिन, बजाय फोन उठाने के जेई ने सरकारी नंबर को बंद करना ज्यादा मुनासिब समझा। मजबूरन ग्रामीण दौड़कर पावर हाउस तक गए, जिसके बाद लाइन को बंद कराया जा सका। ड्यूटी पर तैनात कर्मी की रही मुख्य लापरवाही

पावर हाउस पर तैनात कर्मी निर्मल की गैर जिम्मेदाराना हरकत के चलते यह घटना हुई। बीते कुछ वर्ष पूर्व इसी संविदा कर्मी की गैर जिम्मेदाराना हरकत के चलते कस्बे के ही निवासी प्रमोद की भी इसी तरीके से दर्दनाक मौत हुई थी लेकिन, जिम्मेदार जेई व एसडीओ के द्वारा बजाय ऐसे कर्मचारियों पर कार्रवाई करने के उनको संरक्षण देना आज एक और हादसे का कारण बना। कहते हैं जिम्मेदार

इस बाबत एसडीओ शुभम मौर्या का कहना है कि शट डाउन के दौरान इस तरीके की घटना हुई तो यह गलत है। जैसा भी होगा दिखवाया जाएगा। एक्सईएन मोहम्मदी अताउल जफर का कहना है कि घटना हुई है, जो भी मुआवजा होगा, पीड़ित परिवार को दिलवाया जाएगा। यदि किसी कर्मी की वजह से यह घटना हुई है तो जांच कराकर आवश्यक कार्रवाई करवाई जाएगी। कोतवाली के इंस्पेक्टर चंद्रकांत का कहना है कि मृतक हरिशंकर के पिता की तहरीर पर तीन लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आगे की कार्यवाही की जाएगी।

chat bot
आपका साथी