'हर बच्चे के लिए शिक्षा महत्वपूर्ण'

ग्राम नारायणपुर अहलाद के प्राथमिक विद्यालय में शैक्षिक संगोष्ठी का हुआ आयोजन। नवनिर्मित गेट व साइड फेंसिग कार्य का लोकार्पण किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 02 Oct 2020 10:35 PM (IST) Updated:Fri, 02 Oct 2020 10:35 PM (IST)
'हर बच्चे के लिए शिक्षा महत्वपूर्ण'
'हर बच्चे के लिए शिक्षा महत्वपूर्ण'

लखीमपुर: ग्राम नारायणपुर अहलाद के प्राथमिक विद्यालय में नवनिर्मित गेट व साइड फेंसिग कार्य का लोकार्पण किया गया।

विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह की मौजूदगी में शैक्षिक गोष्ठी हुई। मिशन प्रेरणा के अंतर्गत आयोजित सेट-2 परीक्षा परिणाम के प्रगतिपत्र भी विधायक ने बच्चों को वितरित किए गए। स्कूल प्रधानाध्यापक विश्वास सिंह के निजी प्रयासों के बल पर स्कूल कायाकल्प का कार्य संभव हो सका। बीईओ शमशेर सिंह राणा ने कहा कि शासन के मंशा के अनुरूप जल्द विद्यालयों में शिक्षण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। मिशन कायाकल्प के तहत स्कूल भवनों को नया रूप दिया जा रहा है। शिक्षक व कवि श्रीकांत सिंह ने शैक्षिक संगोष्ठी में कहा कि आज के समय में शिक्षा महत्वपूर्ण है।

कोविड 19 के संक्रमण से बचाव को लेकर बच्चों व अभिभावकों को जागरूक किया गया। कार्यक्रम में सत्येंद्र कुमार सिह, मुनेंद्र सिंह, अवधेश सिंह, अरुण कुमार मिश्रा, अजय पाल आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी