'शिक्षा को बढ़ावा देना सरकार की प्राथमिकता'

लखीमपुर : शिक्षा को बढ़ावा देना सरकार की पहली प्राथमिकता है। प्रदेश और केंद्र की सरकार

By JagranEdited By: Publish:Tue, 31 Jul 2018 10:30 PM (IST) Updated:Tue, 31 Jul 2018 10:30 PM (IST)
'शिक्षा को बढ़ावा देना सरकार की प्राथमिकता'
'शिक्षा को बढ़ावा देना सरकार की प्राथमिकता'

लखीमपुर : शिक्षा को बढ़ावा देना सरकार की पहली प्राथमिकता है। प्रदेश और केंद्र की सरकार परिषदीय विद्यालयों के माध्यम सभी को शिक्षित करने के लिए कटिबद्ध है। यह बातें मंगलवार दोपहर ढखेरवा प्राथमिक विद्यालय में ड्रेस वितरण समारोह में पहुंचे धौरहरा विधायक बाला प्रसाद अवस्थी ने कहीं।

ड्रेस वितरण समारोह का शुभारंभ विधायक ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस दौरान स्कूल की छात्राओं ने स्वागत गीत व सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। इससे पूर्व शिक्षकों और पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा विधायक और बीएसए का माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया गया। समारोह के दौरान विधायक ने कहा कि आज इन परिषदीय विद्यालयों में पढ़ रहे ये छोटे-छोटे बच्चे आगे देश के कर्णधार बनेंगे। इसके साथ ही विधायक ने प्रदेश और केंद्र सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का जमकर बखान किया। विधायक ने विद्यालय में कंप्यूटर कक्ष व मिड-डे-मील के लिए बनाया गए भोजनालय का उद्घाटन किया। साथ ही बच्चों को ड्रेस, पुस्तक व बैग वितरण किए। विधायक ने स्कूल के बच्चों के लिए आरओ लगवाने की घोषणा की। ड्रेस वितरण समारोह को बीएसए बुद्धप्रिय ¨सह ने भी संबोधित किया और बच्चों को प्रेरित किया। इसके बाद विधायक ने दुलही और कफारा पहुंचकर ड्रेस, पुस्तकें और बैग वितरण किया। इस मौके पर शिक्षक शशिकांत वर्मा, हरिओम अवस्थी, परशुराम, ओमप्रकाश, उमेश चौरसिया, प्रधान राकेश वर्मा, रहीस अहमद आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी