साहब, मास्टर जी दिनभर चलावत हैं मोबाइल !

लखीमपुर : साहेब स्कूल मा मास्टर सिर्फ मोबाइल चलावति है पढावति नाय है। स्कूलन मा बच्चे मारे-मार

By JagranEdited By: Publish:Sat, 05 May 2018 09:47 PM (IST) Updated:Sat, 05 May 2018 09:47 PM (IST)
साहब, मास्टर जी दिनभर चलावत हैं मोबाइल !
साहब, मास्टर जी दिनभर चलावत हैं मोबाइल !

लखीमपुर : साहेब स्कूल मा मास्टर सिर्फ मोबाइल चलावति है पढावति नाय है। स्कूलन मा बच्चे मारे-मारे फिरति हयं कोई द्याखै वाला नाय है।

विकास खंड धौरहरा के गांव घुरघुट्टाबुजुर्ग में ग्राम स्वराज्य अभियान के तहत लगाई गई चौपाल में स्कूलों में पढ़ का मुद्दा छाया रहा। खंडशिक्षा अधिकारी के समीक्षा में ग्रामीणों ने शिकायत की, कि स्कूलों में अध्यापक हर समय मोबाइल चलाया करते हैं। इसको लेकर कई बार शिकायत की गई, लेकिन कोई कार्रवाई न होने से शिक्षा का स्तर पूरी तरह से गिर चुका है। शुक्रवार को आयोजित इस चौपाल में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक बालाप्रसाद अवस्थी व भाजपा के महामंत्री कुलभूषण ¨सह ने सरकार के कामों की समीक्षा कि। विधायक ने मौजूद विकास खंड स्तर के अधिकारियों के उनके विभाग द्वारा किए गए विकास कार्यों की समीक्षा की। सबसे पहले बाल विकास परियोजना अधिकारी ने लोगों को विभाग के कार्यों को बताया स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली, पशुपालन, कृषि रक्षा इकाई, विकास विभाग, सहित सभी विभागों की गहनता के साथ समीक्षा की। सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत कम राशन देने की शिकायतें पर विधायक ने उपजिलाधिकारी घनश्याम त्रिपाठी को कार्रवाई करने के निर्देश दिए और अवगत कराने को कहा। सरकारी विद्यालयों में शिक्षकों द्वारा विद्यालय समय में मोबाइल प्रयोग की बात को गंभीरता से लेते हुए खंड शिक्षा अधिकारी को कढ़ाई के साथ सुधार लाने को कहा। इस दौरान विधायक ने कहा भाजपा गरीबों की पार्टी व सरकार है सबका साथ सबका विकास के तहत हर एक व्यक्ति चाहे वो निचले समाज से हो सब बराबर है। इस अवसर पर साथ में युवा भाजपा नेता पूर्व ब्लॉक प्रमुख राजीव अवस्थी लालू भैया, जिला महामंत्री कुलभूषण ¨सह, तहसीलदार धौरहरा, कोतवाल धौरहरा, बीडीओ धौरहरा, समस्त जेई, समस्त कर्मचारी, प्रेम नरायण झा, दिनेश कटौली, गुड्डू वाजपेई, प्रधान घुरगुट्टा बुजुर्ग, प्रधान भवानी रस्तोगी, सेक्टर अध्यक्ष घुरगुट्टा सर्वेश साहू, कफारा मण्डल अध्यक्ष दुर्गेश नंदन पाण्डेय, नरेंद्र वर्मा होलागढ़, बुधेश पाण्डेय, दीपू मिश्र, बूथ अध्यक्ष नवनीत मिश्र, बूथ अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी, बूथ अध्यक्ष राजबहादुर विश्वकर्मा, जिला पंचायत सदस्य भार्गव , विधानसभा धौरहरा आईटी प्रमुख अंकित मिश्र आदि रहे।

chat bot
आपका साथी