जंगल के रोमांचकारी सफर में बाघों के दीदार से सैलानी खुश

लखीमपुर: दुधवा आने वाले सैलानियों की खुशी दोगुनी हो गई। जब उन्हें जंगल भ्रमण के दौरान बंगा

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Nov 2018 11:16 PM (IST) Updated:Sat, 17 Nov 2018 11:16 PM (IST)
जंगल के रोमांचकारी सफर में बाघों के दीदार से सैलानी खुश
जंगल के रोमांचकारी सफर में बाघों के दीदार से सैलानी खुश

लखीमपुर: दुधवा आने वाले सैलानियों की खुशी दोगुनी हो गई। जब उन्हें जंगल भ्रमण के दौरान बंगाल टाइगर के दीदार हो गए। पर्यटन सत्र के शुरूआती दौर में ही बेहद आसानी से सैलानियों को बाघों के दीदार हो रहे हैं। जिप्सी जंगल में प्रवेश करने के साथ ही जिस रोमांचकारी सफर की शुरुआत होती है। वह बाघ दिखने की वजह से दोगुनी हो जाती है। इस समय दुधवा में सैलानियों की भीड उमड़नी शुरू हो गई है। देशी और विदेशी सैलानियों का जमघट यहां जिस उम्मीद से लग रहा है वह पूरी भी हो रही है। पर्यटन सत्र शुरू होते ही यहां सैलानी बाघ दिखने की तमन्ना लिए पहुंचने लगे थे। उन्हें मायूस भी नहीं होना पड़ा। दो दिनों से लगातार यहां जंगल के अलग-अलग हिस्सों में बाघ के दीदार हो रहे हैं। जैसे दावे किए गए थे कि इस बार जिस रूट पर सैलानियों के वाहन गुजरते हैं उसके आस पास के वाटर होल बेहतर किए गए हैं, वहां साफ सफाई हुई है ताकि वन्य जीव बेहतर तरीके से विचरण कर सकें, ये दावे बाघों के दीदार होने से सही साबित होते हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान दुधवा नेशनल पार्क दायरे में चार जगहों पर टाइगर भ्रमण करते हुए देखा गया है। जिसको कई सैलानियों ने अपने कैमरे में भी कैद किया।

दिल्ली से पहुंचा सैलानियों का दल

दिल्ली से पार्क में चार सदस्यीय एक दल पहुंचा है। दल की प्रमुख सीमा गुलयानी हैं। दिल्ली से दुधवा नेशनल पार्क पहुंचे दल में दिल्ली निवासी सीमा गुलयानी, आरुषि गुलयानी, शताब्दी व क्षितिज सरीन शामिल हैं। ये वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर हैं तथा यहां की जानकारी को एकत्र करने के साथ ही फोटो के जरिए भारत के नेशनल पार्को की विश्व में पहचान बनाने की कवायद में लगे हुए हैं। इसमें उनको सफलता भी मिलती दिख रही है।

chat bot
आपका साथी