डोर टू डोर कोरोना सर्विलांस अभियान की शुरुआत

पलिया क्षेत्र में सर्वे के लिए 88 टीमें लगाई गई हैं। प्रत्येक टीम को एक दिन में 70 से 80 घर का सर्वे करना है। टीम परिवार के लोगों की संख्या नोट करने के साथ ही उन्हें जागरूक कर रही है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 12 Jul 2020 10:16 PM (IST) Updated:Sun, 12 Jul 2020 10:16 PM (IST)
डोर टू डोर कोरोना सर्विलांस अभियान की शुरुआत
डोर टू डोर कोरोना सर्विलांस अभियान की शुरुआत

लखीमपुर : ईसानगर में सीएचसी खमरिया व ईसानगर के अधीक्षक डॉ. बीके स्नेही ने बताया कि पल्स पोलियो की तर्ज पर कोरोना सर्विलांस अभियान रविवार से डोर टू डोर शुरू कर दिया गया। यह अभियान 14 जुलाई तक चलेगा। इस अभियान के अंतर्गत ब्लॉक की समस्त जनसंख्या को आच्छादित किया गया है। इसके लिए ब्लॉक में दो सदस्यीय 84 टीमों का गठन किया गया है। जो नियमित भ्रमण कर जांच कर रही हैं। इन टीमों के पर्यवेक्षण के लिए 17 पर्यवेक्षक, चार सेक्टर प्रभारी एवं विश्व स्वास्थ्य संगठन एवं यूनीसेफ से दो पर्यवेक्षक भी लगाए गए हैं। ये टीमें 14 जुलाई तक ब्लॉक के हर गली, मुहल्ले, गांव, गलियारे में जाकर कोरोना के विषय में जागरूकता फैलाएंगी तथा शारीरिक दूरी, फेस मास्क का प्रयोग एवं हैंडवाश आदि तथा संदिग्ध मरीजों की सूचीबद्ध कर उनकी जांच कराई जा रही है। साथ ही गंभीर बीमारियों एवं असाध्य रोगों से ग्रसित लोगों को सूचीबद्ध कर उन्हें सचेत करने के साथ-साथ डेली उनकी मॉनीटरिग की जा रही है। सभी टीमों को पल्स ऑक्सीमेटर और इंफ्रारेड थर्मामीटर मुहैया कराया जा चुका है। जो घर घर अभियान में गांव- गांव जाकर जांच कर रही है। अभी तक इस अभियान में 100 लोगों की कोविड 19 की सैंपलिग जांच कराई जा चुकी है। रिपोर्ट का इंतजार है। कोरोना संक्रमण का फीडबैक लेने को डोर टू डोर सर्वे जारी पलिया में कोरोना संक्रमण का फीडबैक लेने के लिए डोर टू डोर सर्वे जारी है। पलिया परिक्षेत्र में सर्वे के लिए 88 टीमें लगाई गई हैं। प्रत्येक टीम को एक दिन में 70 से 80 घर का सर्वे करना है। कोरोना संक्रमण से वही मरीज गंभीर होकर नाजुक स्थिति में पहुंचे जिन्होंने इस बीमारी को गंभीरता से नहीं लिया। सर्वे करने वाली टीम हर घर से फॉर्म भरवा रही है जिसमें परिवार के लोगों की संख्या नोट करने के साथ ही उन्हें यह भी बताया जा रहा है कि घर से तभी निकले जब बहुत जरूरी हो।

chat bot
आपका साथी