दुकानों से सामान हटाने के लिए तीन दिन का वक्त

अतिक्रमण अभियान पर दिन भर चला मंथन डीएम से मिले व्यापारी एसडीएम ने अधिकारियों की बुलाई बैठक

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Dec 2020 11:08 PM (IST) Updated:Mon, 21 Dec 2020 11:08 PM (IST)
दुकानों से सामान हटाने के लिए तीन दिन का वक्त
दुकानों से सामान हटाने के लिए तीन दिन का वक्त

लखीमपुर: शहर के सराफा मंडी में मंगलवार से चलने वाले अतिक्रमण अभियान को लेकर दिन भर मंथन का दौर चला। अभियान को लेकर डीएम शैलेंद्र सिंह और व्यापारियों की बैठक भी हुई तो वहीं दूसरी तरफ एसडीएम ने नगर पालिका नक्शा विभाग के जेई, पुलिस, बिजली विभाग, तहसील की टीमों के साथ बैठक की। हालांकि अभियान चलने से पहले सराफा मंडी के कमल बरनवाल सहित कई व्यापारियों ने दुकान से अपना सामान हटाया।

सोमवार को डीएम से मिलने के लिए अतिक्रमण कारी के रूप में चिन्हित कई लोगों के साथ व्यापारी पहुंचे करीब दो दर्जन व्यापारियों की संख्या देखकर डीएम ने उन्हें कलेक्ट्रेट सभागार में बिठाया वहां व्यापारियों ने दोबारा सर्वे सीमांकन कराने की मांग की। डीएम ने उन्हें भरोसा दिया कि जो भी व्यक्ति दस्तावेज लाएगा उसकी जांच कराई जाएगी। दोपहर के बाद एसडीएम सदर डॉ. अरुण कुमार सिंह ने अतिक्रमण अभियान से जुड़े अधिकारियों की बैठक बुलाई। बैठक में बताया गया कि बिजली विभाग अभियान से पूर्व व्यवस्था कर लें, ताकि अवैध निर्माण तोड़ते समय कोई दिक्कत ना हो। अभियान चलाने के लिए चार बुलडोजर और 100 कर्मचारी बुलाए गए हैं कानून व्यवस्था ना बिगड़े इसके लिए पुलिस के साथ ही पीएसी के जवान भी बुलाए गए हैं अभियान चलने से पहले सर्राफा मंडी रोड की गलियां पूरी तरह ब्लॉक कर दी जाएंगी इस संबंध में एसडीएम ने एसडीओ बिजली विभाग अनुराग शर्मा, ईओ आरआर अंबेश तहसील के लेखपाल और कानूनगो के साथ काफी देर तक मंथन किया। अधिकारियों की यह टीम मंगलवार को संयुक्त रुप से सर्राफा मंडी रोड पर भी निकलेगी, जिन व्यापारियों ने अभी तक अतिक्रमण नहीं हटाया है, उन्हें सामान हटाने के लिए प्रशासन द्वारा दी गई तीन दिन की मोहलत की जानकारी भी देगी। एसडीएम सदर ने बताया कि सर्राफा मंडी रोड से कई व्यापारियों द्वारा स्वयं से अतिक्रमण हटाने की पहल की गई है प्रशासन ऐसे व्यापारियों को चिन्हित कर उन्हें प्रशंसा पत्र भी देगा। देर शाम गढ़ी पावर हाउस के जेई आशीष कनौजिया, सफाई इंस्पेक्टर जितेंद्र सिंह, नगरपालिका कर्मी अमित सोनी समेत कर्मचारियों ने सराफा मंडी रोड पर भ्रमण कर चिन्हित किए गए अतिक्रमण के बाबत स्थलीय परीक्षण किया।

chat bot
आपका साथी