अधिवक्ता संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने ली शपथ

जिला अधिवक्ता संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शुक्रवार को राजेन्द्र प्रसाद वाटिका में शपथ समारोह हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Jan 2021 10:20 PM (IST) Updated:Fri, 22 Jan 2021 10:20 PM (IST)
अधिवक्ता संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने ली शपथ
अधिवक्ता संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने ली शपथ

लखीमपुर: जिला अधिवक्ता संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शुक्रवार को राजेन्द्र प्रसाद वाटिका में शपथ समारोह में संघ पूर्व अध्यक्ष अवधेश दुबे ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई । समारोह में मुख्य अतिथि हाईकोर्ट इलाहाबाद के सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति शशिकांत रस्तोगी व विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला जज मुकेश मिश्र मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति शशिकांत रस्तोगी,जिला जज मुकेश मिश्र ने डॉ राजेन्द्र प्रसाद की मूर्ति पर माल्यार्पण कर किया । सबसे पहले पूर्व अध्यक्ष अवधेश कुमार दुबे नवनिर्वाचित अध्यक्ष जंग बहादुर सिंह ,इसके बाद महामंत्री अजय कुमार पाण्डेय, वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरि शंकर शुक्ल, कनिष्ठ उपाध्यक्ष सौरभ दीक्षित, कोषाध्यक्ष विजय कुमार राज, संयुक्त मंत्री विष्णु गोपाल सक्सेना,मो. इसहाक, अरविद तिवारी, गवर्निंग काउंसिल वरिष्ठ जय प्रकाश गिरी, सुधीर शुक्ल,मो. उमर सिद्दीकी, व गवर्निंग काउंसिल कनिष्ठ सिद्धार्थ बाजपेयी, अरविद कुमार सिंह व अनुज शुक्ल को शपथ दिलाई । शपथ के बाद पुरानी कार्यकारिणी ने नई कार्यकारिणी के पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। शपथ समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति शशिकांत रस्तोगी ने नई कार्यकारिणी को बधाई देते हुए कहा कि वे इसी संघ के सदस्य रहे है। जिले का अधिवक्ता संघ प्रदेश में अपनी अलग पहचान रखता है । बार कांउसिल के पूर्व अध्यक्ष व सदस्य अजय शुक्ल ने नई कार्यकारिणी को ऊर्जावान बताते हुए संघ को उचाईयों पर ले जाने की अपील की । समारोह को संबोधित करते हुए अध्यक्ष जंग बहादुर सिंह ने कहा कि उन्होंने चुनाव के दौरान जो एजेंडा पेश किया था। उसका पूरा करने का पूरा प्रयास करेंगे , अनावश्यक हड़ताल नहीं होगी ,कार्य दिवस बढाने पर जोर होगा। समारोह को परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश कुलदीप सक्सेना, सीजेएम सीमा सिंह पूर्व अध्यक्ष राजकुमार त्रिवेदी, योगेश सक्सेना, रामअशीष मिश्र ,राकेश शुक्ल, राकेश मिश्रा, वरिष्ठ अधिवक्ता केवल कृष्ण, रमाकांत नीरज, प्रीतम सिंह बग्गा, सिद्दीक खान, रमाकांत मिश्र ने भी संबोधित किया । चुनाव अधिकारियों को किया गया सम्मानित

जिला अधिवक्ता संघ के चुनाव को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराने के लिए सभी चुनाव अधिकारियों को मेडल व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति शशिकांत रस्तोगी, विशिष्ठ अतिथि जिला जज मुकेश मिश्र,, पूर्व अध्यक्ष अवधेश दुबे, इल्डर्स कमेटी के सदस्य अजय राजकुमार त्रिवेदी , बार काउंसिल सदस्य अजय शुक्ल, निवर्तमान अध्यक्ष घनश्याम अग्निहोत्री ने मुख्य चुनाव अधिकारी रामनरायन त्रिवेदी, सहायक चुनाव अधिकारी सच्चिदानंद मिश्र , वीरेंद्र श्रीवास्तव, सहयोगी चुनाव अधिकारी वीरेंद्र कुमार वर्मा, अजीत तिवारी , विश्वास श्रीवास्तव, संदीप सिंह, अरविद मिश्र , उमाशंकर वर्मा, समेत सभी 30 चुनाव अधिकारियों को मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया ।

chat bot
आपका साथी