धांधली कर आवंटित आवास की धनराशि वसूली

लखीमपुर: सीडीओ अमित ¨सह बंसल के निर्देश पर हुई जांच में धांधली कर आवास आवंटित करने के

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Dec 2017 11:43 PM (IST) Updated:Fri, 22 Dec 2017 11:43 PM (IST)
धांधली कर आवंटित आवास की धनराशि वसूली
धांधली कर आवंटित आवास की धनराशि वसूली

लखीमपुर: सीडीओ अमित ¨सह बंसल के निर्देश पर हुई जांच में धांधली कर आवास आवंटित करने के मामले में धनराशि की वसूली कर ली गई है। साथ ही दोषियों के विरूद्ध विधिक कार्रवाई का निर्देश दिया गया है। मितौली ब्लॉक के गांव दतेलीकलां निवासी प्रभुदयाल ने सीडीओ को प्रार्थना पत्र देकर प्रधानमंत्री आवास में घपले का आरोप लगाया था। बताया था कि उसके पिता जिनकी मृत्यु काफी पहले हो चुकी है उनके नाम से आवंटित आवास ईदी पुत्र छेद्दू को आवंटित कर दिया गया है। सीडीओ ने इसे गंभीरता से लेते हुए बीडीओ मितौली से पूरे मामले की जांच कराई। जिसमें पाया गया कि दुजई की आईडी पर अल्पसंख्यक वर्ग के शहनाज बानो को लाभ दिलाया गया। जिसमें प्रथम ²ष्टया ग्राम प्रधान जसवीर कौर, ग्राम विकास अधिकारी वीरेंद्र कुमार भट्ट व ग्राम पंचायत अधिकारी मनोज कुमार दोषी पाए गए। इन तीनों से आवास के लिए आवंटित 1.10 लाख रुपये की वसूली की गई है।

chat bot
आपका साथी