जिलेभर में 5303 वृद्धों और बीमारों का टीकाकरण

गुरुवार को जिले में 17 जगाह पर 60 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों व 45से 60 वर्ष तक के बीमार लोगों को कोरोना रोधी टीका लगा।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Mar 2021 10:20 PM (IST) Updated:Thu, 04 Mar 2021 10:20 PM (IST)
जिलेभर में 5303 वृद्धों और बीमारों का टीकाकरण
जिलेभर में 5303 वृद्धों और बीमारों का टीकाकरण

लखीमपुर: गुरुवार को जिले में 17 जगाह पर 60 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों व 45से 60 वर्ष तक के बीमार लोगों को पहली डोज व फ्रंटलाइन वर्कर-हेल्थ वर्कर्स को दूसरा टीका लगा।

गुरुवार को किए गए टीकाकरण में चिकित्सालय,जिला महिला चिकित्सालय व सभी 15 सीएचसी पर कुल 70 सत्र किए गए। इसमें 140 वैक्सीनेटर शामिल हुए।13990 लोगों के लक्ष्य के सापेक्ष दिन भर में कुल 5303 लोगों का टीकाकरण किया गया। जिसमें1582 फ्रंटलाइन वर्कर व हेल्थ वर्कर को सेकंड डोज का टीका लगा।वही 3182 (60 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों व 45-60 वर्ष तक के रुग्णतायुक्त व्यक्तियों को पहली डोज का टीका लगा। टीकाकरण केन्द्रों पर मास्क, सेनाटाइजर व दो गज की सामाजिक दूरी का पालन करते हुए सभी ने टीके लगवायें। जिले के स्वास्थ्य महकमे के अन्य अधिकारी व डीएम द्वारा नामित अधिकारी इस टीकाकरण में मौजूद रहे। टीकाकरण का विवरण जिला चिकित्सालय--297

जिला महिला चिकित्सालय--196

सभी 15-सीएससी पर--4810

मार्च माह में 10 दिन और होगा टीकाकरण कोरोना टीकाकरण का तृतीय चरण मार्च माह में 10 दिन और चलेगा। गुरुवार को पहले दिन यहां 160 से अधिक लोगों को टीका लगाया गया। मुख्य चिकित्साधिकारी ने सभी अधीक्षकों को पत्र भेजकर इसकी उचित व्यवस्था करने के साथ टीकाकरण अभियान को सफल बनाने को कहा है। मार्च माह में शुरु हुए तीसरे चरण में 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाई जानी है। इसमें 45 वर्ष से अधिक उम्र के उन लोगों को भी शामिल किया गया है, जो किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित है। टीकाकरण सुबह नौ बजे से सांय पांच बजे तक किया जाना है।

chat bot
आपका साथी