कोरोना क‌र्फ्यू लगा तो वैक्सीनेटेड लोग ही निकल सकेंगे सड़कों पर

कोरोना काल में भी सड़क पर निकल कर काम करने वाले फ्रंट लाइन वर्करों के लिए न

By JagranEdited By: Publish:Tue, 06 Jul 2021 10:45 PM (IST) Updated:Tue, 06 Jul 2021 10:45 PM (IST)
कोरोना क‌र्फ्यू लगा तो वैक्सीनेटेड लोग ही निकल सकेंगे सड़कों पर
कोरोना क‌र्फ्यू लगा तो वैक्सीनेटेड लोग ही निकल सकेंगे सड़कों पर

लखीमपुर: कोरोना काल में भी सड़क पर निकल कर काम करने वाले फ्रंट लाइन वर्करों के लिए नई हिदायत जारी की गई है। तीसरी लहर के दौरान अगर कोरोना क‌र्फ्यू लगा तो इस बार उन्हीं लोगों को सड़क पर निकलने दिया जाएगा, जिन्होंने कोरोना की वैक्सीन लगवाई होगी। जिन्होंने वैक्सीन नहीं लगवाई है, उन्हें घर से निकलने की अनुमति नहीं दी जाएगी। चाहे वह अधिकारी, कर्मचारी, पत्रकार हों या दुकानदार। डीएम ने निर्देश दिया है कि जिन्होंने वैक्सीन लगवा ली है वह अपना प्रमाण-पत्र साथ लेकर चलें। कर्मचारियों को 30 जून तक वैक्सीन लगवाने पर वेतन जारी करने के निर्देश दिए गए हैं। जो बाहर हैं या किन्हीं कारणों से वैक्सीन नहीं लगवा सके हैं, वो 30 जुलाई तक हर हाल में लगवा लें। उन्होंने बताया कि जिले में आठ स्थानों पर आक्सीजन प्लांट लगवाए जा रहे हैं। फरधान व मितौली में प्लांट लग गया है। ओयल में 17, गोला में 16 सहित अन्य सभी जगहों पर इसी माह तक प्लांट लगा दिए जाएंगे। जगसड़ के सभी बेड़ को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर से जोड़ दिया गया है। जिले में जितनी वैक्सीन की आपूर्ति हो रही है, 100 प्रतिशत तक खपत हो जा रही है।

निजी अस्पतालों में आक्सीजन प्लांट की रिपोर्ट तलब

निजी अस्पतालों में ऑक्सीजन बैकअप को लेकर जिले के प्रशासन में खलबली मची हुई है। अधिकारियों ने तीसरी लहर से बचाने की क्या तैयारी की है, इस पर भी पड़ताल की जा रही है। डीएम ने सीएमओ से रिपोर्ट तलब की है। डीएम ने 50 बेड से अधिक संख्या वाले निजी अस्पतालों को ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट लगाने को कहा है। इससे कम संख्या वाले अस्पताल में ऑक्सीजन बैकअप होना जरूरी है। निर्देशों का पालन न करने वाले अस्पतालों पर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी