एक और संक्रमित की मौत, 501 नए मरीज मिले

कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने का आंकड़ा रोज आसमान छू रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Apr 2021 11:24 PM (IST) Updated:Wed, 21 Apr 2021 11:24 PM (IST)
एक और संक्रमित की मौत, 501 नए मरीज मिले
एक और संक्रमित की मौत, 501 नए मरीज मिले

लखीमपुर: कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने का आंकड़ा रोज आसमान छू रहा है। पिछले 24 घंटे में कुल 501 नए मरीजों की पहचान हुई है। खास बात यह है कि इसमें सबसे ज्यादा 350 मरीज शहर और आसपास के गांवों में पाए गए हैं। इसके साथ ही 78 वर्षीय एक संक्रमित व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई।

डीएम शैलेंद्र सिंह ने बताया लखनऊ लैब से कुल 498 रिपोर्ट मिली है, जिसमें 274 पॉजिटिव हैं। अन्य लैब व एंटीजन से 227 पॉजिटिव आए हैं। डीएम ने बताया कि सबसे ज्यादा ब्लॉक लखीमपुर में 350 नए मरीज सामने आए हैं। इसके अलावा नकहा में 17, फूलबेहड़ में आठ, ईसानगर में 22, धौरहरा में एक, निघासन, रमियाबेहड़ में एक-एक, बांकेगंज में 15, पसगवां में दो, मितौली में 13,कुंभी में 32, पलिया में चार, बिजुआ में दो, बेहजम में पांच, मोहम्मदी में 28 मरीजों की पहचान हुई है। जिले में अब तक कुल 11383 केस मिल चुके हैं। नए मामलों के सामने आने के बाद जिले में एक्टिव केस 3149 हो गए हैं। कोरोना की वजह से जिले में अब तक 110 लोगों की मौत हो चुकी है। मां का शव लेकर आ रही पुत्री की एंबुलेंस में मौत थाना खीरी के झसिया निवासी एक महिला अपनी मृतक मां का शव लेकर घर वापस आ रही थी। महिला ने रास्ते में शव वाहन में ही दम तोड़ दिया। दोनों के शव पैतृक गांव झसिया आने पर कोहराम मच गया। झसिया निवासी सेवानिवृत्त अध्यापिका सरोजनी की चार दिन पूर्व तबियत बिगड़ने पर परिवार वाले लखनऊ इलाज के लिए ले गए थे। साथ मे सरोजनी की पुत्री सीमा भी गई थी। बुधवार को सुबह सरोजनी की तबियत अधिक बिगड़ गई और सरोजनी ने दम तोड़ दिया। परिवार वाले शव को एंबुलेंस से लेकर घर वापस आ रहे थे तभी साथ मे रोते बिलखते आ रही पुत्री सीमा (35) ने भी इटौजा के पास अचानक एंबुलेंस में ही दम तोड़ दिया। मां बेटी की मौत की खबर सुनकर परिवार में कोहराम मच गया। पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी ।

chat bot
आपका साथी