संक्रमित महिला के परिवार के सदस्यों को खाना भेज रह अजमानी इंटरनेशनल

कोरोना के खिलाफ चल रही जंग में हर सक्षम व्यक्ति अपने-अपने हिसाब से इसके लिए लड़ र

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 10:51 PM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 10:51 PM (IST)
संक्रमित महिला के परिवार के सदस्यों को खाना भेज रह अजमानी इंटरनेशनल
संक्रमित महिला के परिवार के सदस्यों को खाना भेज रह अजमानी इंटरनेशनल

लखीमपुर: कोरोना के खिलाफ चल रही जंग में हर सक्षम व्यक्ति अपने-अपने हिसाब से इसके लिए लड़ रहा है। ऐसा ही एक अनूठा प्रयास शनिवार से अजमानी इंटरनेशनल स्कूल ने शुरू किया है। ग्रुप के संचालक विक्की अजमानी ने शनिवार से शहर के हर उस परिवार को उनके घर तक निशुल्क भोजन भेजवाएंगे जिस परिवार की महिला कोरोना से संक्रमित होगी। उनका ये क्रम तब तक चलेगा जब तक महिला अपना 14 दिन का संक्रमण काल पूरा नहीं कर लेती।

दैनिक जागरण को इस आशय की फोन पर जानकारी देते हुए विक्की अजमानी ने बताया कि कोरोना काल में उस परिवार के सदस्यों के लिए खाने का बडा संकट है जिस घर की महिला सदस्य कोरोना पॉजिटिव हो गई है। अब वह खाना कैसे बनाएगी। इसलिए शनिवार से इस व्यवस्था का शुभारंभ किया गया है। उन्होंने साफ किया कि ये सुविधा केवल लखीमपुर शहर वालों के लिए है और इसके लिए उनको केवल उनके फोन नंबर पर एक फोन या व्हाटसएप करना होगा। जिसमें उनका पता व परिवार के सभी सदस्यों की संख्या लिखना होगा। उन्होंने कहा कि मोबाइल नंबर 9198124747 पर फोन या व्हाट्सएप करने के बाद दोपहर का खाना व रात का खाना टीम अजमानी खुद उस घर तक पहुंचाएगी। अजमानी ने कहा कि गुणवत्तायुक्त व एम्युनिटी को ध्यान में रखते हुए ये भोजन तैयार कराया जा रहा है। साथ ही खाना पहुंचाने वाली टीम के सदस्यों को पूरी तरह सैनिटाइज कराने के बाद भेजा रहा है। शनिवार को पहले दिन बीस परिवारों को उनके घर तक खाना पहुंचाया गया। उन्होंने शहर वासियों से ये अनुरोध भी किया है कि जब तक बहुत जरूरी न हो वह अपने घरों से न निकलें।

chat bot
आपका साथी