कोरोना संक्रमित महिला ने दम तोड़ा, 148 नए केस मिले

जिले में अब तक कुल 47 मरीजों की मौत 882 एक्टिव केस। पिछले 24 घंटे में पलिया के एक 65 वर्षीय महिला की लखनऊ में इलाज के दौरान मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Sep 2020 11:15 PM (IST) Updated:Thu, 24 Sep 2020 05:09 AM (IST)
कोरोना संक्रमित महिला ने दम तोड़ा, 148 नए केस मिले
कोरोना संक्रमित महिला ने दम तोड़ा, 148 नए केस मिले

लखीमपुर: जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। पिछले 24 घंटे में पलिया के एक 65 वर्षीय महिला की लखनऊ में इलाज के दौरान मौत हो गई। इससे मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 47 हो गया है। वहीं 148 नए मरीज पाए गए हैं।

बुधवार को लखनऊ लैब से कुल 788 रिपोर्ट मिली है। डीएम शैलेंद्र सिंह ने बताया कि इसमें 80 पॉजिटिव व 708 निगेटिव हैं। इसके अलावा अन्य लैब से 14 व 54 एंटीजन से पॉजिटिव पाए गए हैं। इसमें संकटा देवी, कटियापुरवा, महाराजनगर, शंकरपुर में एक-एक, मनिकापुर व छाउछ में पांच-पांच, पुलिस लाइन में तीन, गंगोत्रीनगर, महेवागंज में एक-एक, शिवकॉलोनी में चार, मिश्राना में एक, मेन रोड पर दो, निजामपुर रामदास, राजगढ़, जिला कारागार, शाहपुरा कोठी, गुलजारनगर में एक-एक, सिकटिहा में दो, लगुचा, लालपुर, आवास विकास कॉलोनी, गढ़रुवा, झसिया, सुंदरवल, भटनागर कॉलोनी, नई बस्ती, पंडितपुरवा, आनंदनगर, कृष्ण विहार कॉलोनी में एक-एक, बेहजम में पांच, राजापुर, बहादुरनगर, काशीराम कॉलोनी में एक-एक, एसएसबी कैंपस गढ़ी रोड पर 10, एलआरपी चौराहा, लौकिहा, भुईफोरवानाथ, ब्लॉक फूलबेहड़, भरतपुरी कॉलोनी, गुड मंडी, शास्त्रीनगर, सिविल लाइन, बरखेरवा, सरबती देवी कॉलोनी, नकहा, शिवकॉलोनी, श्यामनगर में एक-एक, ऑफीसर्स कॉलोनी में तीन, काशीनगर में एक तथा शांतिनगर में दो मरीज पाए गए हैं। गोला कोतवाली, पूर्वी दीक्षिताना, मरिगवा, मैलानी, जतापुर, बांकेपुर, बलारपुर, दौलतपुर, मोतीपुर बांकेगंज में एक-एक, संसारपुर में दो, सोखिया, बांकेगंज में एक-एक, रोशननगर में दो, कुंभी चीनी मिल में एक मरीज मिला है। धौरहरा के हरदी में चार, खमरिया पंडित में दो व थाना ईसानगर में एक मरीज पाया गया है। निघासन के सिगाही में चार, रकेहटी में एक, पलिया के लगदहन, बाजार द्वितीय, बनकटी में एक-एक, टेहरा शहरी में तीन मरीज मिले हैं। मितौली के खानपुर ग्रंट में दो, कचियानी व गौहरपुर में एक-एक मरीज पाए गए हैं। मोहम्मदी के अजवापुर चीनी मिल में छह, मुहल्ला भीतर में तीन व बाजारगंज में एक मरीज पाया गया है। अभी 18 मरीज ट्रेस किए जा रहे हैं। अब तक जिले में कुल 4374 मरीज मिल चुके हैं, इनमें 3445 स्वस्थ्य हो गए हैं। जबकि 882 एक्टिव केस हैं।

chat bot
आपका साथी