दुधवा टाइगर रिजर्व पर टूटा कोरोना का कहर, तीनों वार्डेन समेत कई कर्मी संक्रमित

दुधवा टाइगर रिजर्व पर भी कोरोना का कहर टूट पड़ा है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 10:40 PM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 10:40 PM (IST)
दुधवा टाइगर रिजर्व पर टूटा कोरोना का कहर, तीनों वार्डेन समेत कई कर्मी संक्रमित
दुधवा टाइगर रिजर्व पर टूटा कोरोना का कहर, तीनों वार्डेन समेत कई कर्मी संक्रमित

लखीमपुर: दुधवा टाइगर रिजर्व पर भी कोरोना का कहर टूट पड़ा है। पार्क के तीनों वार्डेन समेत कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। सभी को होम आइसोलेट कर दिया गया है। इसके अलावा पांच ऐसे कर्मचारी भी हैं जिनमें कोरोना के लक्षण दिख रहे हैं पर उनकी अभी पॉजिटिव रिपोर्ट नहीं आई है। एहतियात के तौर पर उन सभी लोगों को भी घरों में रहने को कहा गया है। बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर मुख्य वन संरक्षक एवं फील्ड निदेशक संजय पाठक ने सभी कर्मियों का कोरोना टेस्ट कराने के निर्देश दिए थे। इसके क्रम में जांच कराई गई तो पार्क के तीनों वार्डेन समेत कुल सात कर्मचारी कोरोना संक्रमित मिले हैं। वन्यजीवों की सुरक्षा के मद्देनजर सभी संक्रमित कर्मियों को होम आइसोलेशन में भेज दिया गया है। इसके अलावा पांच अन्य कर्मचारी भी ऐसे हैं जिनमें कोरोना के कुछ लक्षण दिख रहे हैं पर उनकी जांच रिपोर्ट अभी नहीं आई है। एहतियात को तौर पर उन सभी को भी घरों में रहने को कहा गया है जिससे संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। एक साथ तीनों वार्डेन के कोरोना संक्रमित हो जाने से पूरे पार्क की सुरक्षा की जिम्मेदारी डीडी मनोज सोनकर पर आ गई है। पार्क कर्मियों के संक्रमण से वन्यजीवों को कोई खतरा न हो इसके लिए पार्क के कर्मचारियों व अधिकारियों को वन्यजीवों से दूरी बनाकर रखने को कहा गया है।

सबसे ज्यादा खतरा हाथियों को पार्क कर्मियों के कोरोना संक्रमित होने से सबसे ज्यादा हाथियों में संक्रमण फैलने का खतरा है। क्योंकि पार्क कर्मी सीधे तौर पर हाथियों के संपर्क में रहते हैं। बाकी वन्यजीव तो जंगल में विचरण कर रहे हैं वो पार्क कर्मियों के सीधे संपर्क में नहीं आते हैं और उनकी इम्यूनिटी भी पालतू जानवरों से अधिक होती है। पार्क के उपनिदेशक मनोज सोनकर ने बताया कि दुधवा के तीनों वार्डेन व कई कर्मचारी भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसलिए सभी को होम आइसोलेशन में भेज दिया गया है। साथ ही कर्मचारियों को वन्यजीवों से दूरी बनाकर रखने को कहा गया है ताकि वन्यजीव संक्रमित न हों।

chat bot
आपका साथी