जितिन प्रसाद को कोरोना संक्रमण, जिले का दौरा टला

पूर्व केंद्रीय मंत्री व जिले के धौरहरा क्षेत्र से पूर्व में सांसद रहे जितिन प्रसाद संक्रमित हो गए।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 09 Apr 2021 10:35 PM (IST) Updated:Fri, 09 Apr 2021 10:35 PM (IST)
जितिन प्रसाद को कोरोना संक्रमण, जिले का दौरा टला
जितिन प्रसाद को कोरोना संक्रमण, जिले का दौरा टला

लखीमपुर : पूर्व केंद्रीय मंत्री व जिले के धौरहरा क्षेत्र से पूर्व में सांसद रहे जितिन प्रसाद को कोरोना संक्रमण हो गया है। इसके चलते उनका जिले में 12 से 15 अप्रैल तक होने वाला दौरा टल गया है।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य राजीव अग्निहोत्री ने बताया कि पंचायत चुनाव के मद्देनजर पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद का 12 अप्रैल से 15 अप्रैल तक जिले में प्रवास निर्धारित था। पश्चिम बंगाल में प्रभारी होने के कारण पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद पिछले काफी समय से वहीं थे। जब वहां के चुनाव प्रचार से जितिन प्रसाद एक दिन पहले दिल्ली वापस लौटे तो जांच में पता चला कि वह कोरोना पॉजिटिव हैं। इस कारण उनके अग्रिम सभी कार्यक्रम निरस्त कर दिए गए हैं। राजीव अग्निहोत्री ने बताया कि जितिन प्रसाद से दूरभाष पर वार्ता हुई है, उनका स्वास्थ्य ठीक है। आगे वह अपने समर्थकों से दूरभाष से व वर्चुअल वार्ता करेंगे।

जिलेभर में मिले कोरोना के 30 पॉजिटिव कोरोना के केस जिले में भी तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। पिछले 24 घंटे में लखनऊ लैब से कुल 911 रिपोर्ट आई, जो सभी निगेटिव हैं। एक ट्रूनेट, आठ अन्य लैब व 21 एंटीजेन से पॉजिटिव आए हैं। डीएम शैलेंद्र सिंह ने बताया कि तहसील सदर में 18 मरीज मिले हैं। शहर मुहल्ला गुड मंडी, भटनागर कॉलोनी, सर्राफनगर कॉलोनी, कीरतनगर में एक-एक, आवास विकास कॉलोनी में चार, शास्त्रीनगर में एक, पंजाबी कॉलोनी में दो, बरखेरवा, इकबालपुर लगुचा, महाराजनगर, काशीनगर, स्वरूपनगर, गजनीपुर में एक-एक मरीज मिले हैं। मितौली के ओसरी नानकार, धौरहरा के लबेदपुर में एक-एक संक्रमित पाए गए हैं। मोहम्मदी के मुहल्ला बाजार, सुखबसा, बाबागंज कोरियाना, अजबापुर चीनी मिल, पलिया के भीरा में एक-एक मरीजों की पहचान हुई है। निघासन के मोहनलाल पुरवा, गोला के राजेंद्र नगर, तीर्थ, राधा कुंज, पंजाबी कॉलोनी में एक-एक मरीज मिले हैं। नए केस मिलने से जिले में 227 एक्टिव केस मरीज हो गए हैं। जबकि 102 लोग कोरोना की वजह से दम तोड़ चुके हैं।

chat bot
आपका साथी