टीकाकरण के बाद बोले स्वास्थ्य कर्मी सब कुछ बेहतर

जिले में टीकाकरण शांतिपूर्ण ढंग से निपट गया हालांकि इस बार भी यह टीकाकरण शत प्रतिशत नहीं हो पाया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Jan 2021 10:25 PM (IST) Updated:Fri, 22 Jan 2021 10:25 PM (IST)
टीकाकरण के बाद बोले स्वास्थ्य कर्मी सब कुछ बेहतर
टीकाकरण के बाद बोले स्वास्थ्य कर्मी सब कुछ बेहतर

लखीमपुर: जिले में टीकाकरण शांतिपूर्ण ढंग से निपट गया हालांकि इस बार भी यह टीकाकरण शत प्रतिशत नहीं हो पाया। टीकाकरण कराने वाले स्वास्थ्य कर्मियों में इस बार निजी अस्पताल पैथोलॉजी सेंटर के स्वास्थ्य कर्मी भी शामिल रहे। इसमें पहला टीका कराने वालों में 22 वर्षीय अखंड मिश्रा और जिला महिला अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मी अजीत वर्मा के नाम शामिल हैं। इसके अलावा निजी अस्पताल के लोगों ने भी टीकाकरण कराया। जिला अस्पताल में टीकाकरण करा चुके अमित तिवारी अस्पताल के सामने निजी पैथोलॉजी के स्वास्थ्य कर्मी है। यही के अंबरीश श्रीवास्तव भी टीकाकरण करा चुके थे, दोनों ने बताया कि वे पूरी तरह स्वस्थ हैं टीकाकरण के बाद उन्हें किसी तरह की दिक्कत नहीं हुई है, आधार कार्ड देखने के साथ उन्हें टीकाकरण में शामिल करके पूरा लाभ दिया गया है। इसी तरह महिला अस्पताल में प्रथम टीकाकरण कराने वाले अजीत वर्मा सरकारी तौर पर स्वास्थ कर्मी हैं। जिला अस्पताल के निकट एक निजी अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ.रोचक टंडन तथा वहां काम करने वाले 63 वर्षीय एससी मिश्रा ने भी टीका लगवाया। कुछ देर प्रतीक्षा करने के बाद यह सभी अपने अपने निवास पर चले गए।स्वास्थ्य कर्मियों का कहना है कि टीकाकरण के बाद उन्हें किसी तरह की कोई दिक्कत पेश नहीं आ रही है।

जिले में मिले 15 कोरोना पॉजिटिव पिछले 24 घंटे में लखनऊ लैब से कुल 752 रिपोर्ट आई हैं। ये सभी रिपोर्ट निगेटिव हैं। इसके अलावा अन्य लैब से एक, 14 एंटीजन से पॉजिटिव आए हैं। शहर के गढ़ी रोड स्थित एसएसबी कैंप में 10 जवान संक्रमित मिले हैं।

एसएसबी मझरा में दो, राजगढ़ में एक मरीज पाया गया है। धौरहरा के जटपुरवा व निघासन के बम्हनपुर में एक-एक मरीज मिले हैं। इस समय जिले में 123 एक्टिव केस हैं। कोरोना से अब तक 97 लोगों की मौत हो चुकी है।

chat bot
आपका साथी