लगातार बढ़ रहा कोरोना संक्रमण, 139 नए मरीज मिले

जिले में 916 हुए संक्रमित 49 की हो चुकी है मौत। 24 घंटे में लखनऊ लैब से कुल 332 रिपोर्ट मिली। जिसमें 98 पॉजिटिव व 234 निगेटिव मिले हैं। इसके साथ अन्य लैब से 12 व 29 एंटीजन से पॉजिटिव आए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 Sep 2020 10:41 PM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 05:10 AM (IST)
लगातार बढ़ रहा कोरोना संक्रमण, 139 नए मरीज मिले
लगातार बढ़ रहा कोरोना संक्रमण, 139 नए मरीज मिले

लखीमपुर : जिले में कोरोना की रफ्तार बेकाबू होती जा रही है। रविवार को भी जिलेभर में 139 मरीजों की पहचान की गई। इससे एक्टिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 916 हो गया है। जबकि कोरोना संक्रमण के चलते 49 लोगों की मौत हो चुकी है।

डीएम शैलेंद्र सिंह ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया 24 घंटे में लखनऊ लैब से कुल 332 रिपोर्ट मिली। जिसमें 98 पॉजिटिव व 234 निगेटिव मिले हैं। इसके साथ अन्य लैब से 12 व 29 एंटीजन से पॉजिटिव आए हैं। तहसील सदर के अरनीखाना सैयदवाड़ा, सरनापुरम, गढ़ी रोड, छाउछ में एक-एक, बहादुरनगर में चार, ऑफीसर्स कॉलोनी में एक, अर्जुनपुरवा में तीन, ईदगाह, मोतीनगर, शांतिनगर में एक-एक, राजगढ़ में तीन, शिवकॉलोनी, सिकटिहा में दो-दो, लाहौरीनगर, राजाजीपुरम में एक-एक, महाराजनगर में तीन, नई बस्ती, काशीनगर, शिवपूरी, शमशेरनगर, निर्मलनगर, शास्त्रीनगर, फॉरेस्ट कॉलोनी, जोड़ी बंगला, हाथीपुर उत्तरी में एक-एक, सरदारनगर सैधरी में चार मरीज पाए गए हैं। पलिया के पठान वार्ड, इटाईया, अतरिया में दो-दो, बाजार प्रथम में छह,

अहिरान फ‌र्स्ट, एसएसबी कैंपस गदनिया, किसान द्वितीय, ऐंठपुर, बेहननपुर, टीचर्स कॉलोनी संपूर्णानगर, पडरिया तिलकापुर, चीनी मिल पलिया में एक-एक मरीज मिले हैं। गोला के

कुंभी चीनी मिल, बिजुआ, रामलछना अंबारा, पड़रिया तुला, राजेंद्रनगर, भदोईया, रामपुर, पश्चिमी दीक्षिताना, बस्तौली, मैलानी, मिस्त्रीपुरवा, मुड़िया पूजा, गुरहा में एक-एक मरीज चिन्हित किए गए हैं। मोहम्मदी के पूर्वी लखपेड़ा, अजवापुर चीनी मिल, जैती, राममिश्र, देहरा अजीतपुर में एक-एक मरीज पाए गए हैं। मितौली के रौतापुर में तीन, खुदेहरा में आठ, भीखनापुर में एक, अबगांवा में तीन, महमूदपुर व सेमरा घाट में एक-एक मरीजों की पहचान की गई है। धौराहरा के मिश्र गांव में चार व ऐरा चीनी मिल में आठ मरीज मिले हैं। निघासन के भजनपुरवा में दो, मोतीपुर व बरोठा में एक-एक मरीज मिले हैं। जिले में अब तक कुल 4850 मरीज मिले हैं, जिसमें 3885 स्वस्थ्य होकर घर लौट चुके हैं।

chat bot
आपका साथी