अधिवक्ता संघ व ब्राह्मण महासभा के पूर्व अध्यक्षों समेत कई ने ली कांग्रेस की सदस्यता

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की सुगबुगाहट के बीच सभी दल अपनी तैयारी में जुट गए ।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Jun 2021 10:56 PM (IST) Updated:Sun, 13 Jun 2021 10:56 PM (IST)
अधिवक्ता संघ व ब्राह्मण महासभा के पूर्व अध्यक्षों समेत कई ने ली कांग्रेस की सदस्यता
अधिवक्ता संघ व ब्राह्मण महासभा के पूर्व अध्यक्षों समेत कई ने ली कांग्रेस की सदस्यता

लखीमपुर : उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की सुगबुगाहट के बीच सभी दल अपनी तैयारी में जुट गए हैं। राजनीतिक दलों में लोगों का इधर से उधर आना जाना शुरू हो गया है। इसी क्रम में शनिवार को मोहम्मदी विधानसभा क्षेत्र में तमाम लोग पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद के समर्थन में कांग्रेस छोड़कर चले गए, उसी तरह लखीमपुर जिले से दर्जनों लोगों ने लखनऊ प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पहुंचकर सदस्यता ग्रहण कर ली। रविवार को कांग्रेस कमेटी शहर अध्यक्ष सिद्धार्थ त्रिवेदी के नेतृत्व में बसपा, सपा, भाजपा को छोड़कर दर्जनों लोगों ने कांग्रेस की सदस्यता ले ली। प्रदेश अध्यक्ष व विधायक अजय कुमार लल्लू द्वारा और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने सभी को सदस्यता दिलाई। लखीमपुर शहर अध्यक्ष सिद्धार्थ त्रिवेदी ने बताया कि अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष अनुराग तिवारी, सेवानिवृत्त बैंक एसोसिएशन के अध्यक्ष, पूर्व ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष चंद्र शेखर मिश्रा, ज्ञानेंद्र मिश्रा, राष्ट्रीय हिदू समाज के युवा अध्यक्ष विनय शुक्ला, अंकित तिवारी, विनीत शुक्ला, दीपू मिश्रा, मनोज दीक्षित, अखिलेश दीक्षित, अवनीश तिवारी समेत दर्जनों लोगों ने अपनी अपनी टीम के साथ कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। इसके अलावा कठेरिया समाज कल्याण समिति जिलाध्यक्ष अमरीश श्रीवास्तव एडवोकेट, बसंत कुमार, सुशील कुमार बंसल, हर्ष मिश्रा, अंकित मिश्रा, अजय मिश्रा, अमित तिवारी, दौराला, कटौली के बसपा सेक्टर प्रभारी दिनेश शुक्ल, रमेश अवस्थी, राजू त्रिवेदी समेत लगभग 64 लोगों ने सदस्यता ली। इस मौके पर वहां शहर उपाध्यक्ष मोहम्मद हारुन, शहर महासचिव श्वेता मिश्रा, शिव मोहन अवस्थी आदि कांग्रेसी मौजूद रहे। आर्यावर्त बैंक के पूर्व प्रबंधक समेत दर्जनों ने ली सपा की सदस्यता

शनिवार को लोहिया भवन पर विभिन्न विधानसभाओं के लोगों ने सपा की सदस्यता ली। पार्टी कार्यालय पर उन सभी का स्वागत किया गया। पूर्व विधायक उत्कर्ष वर्मा के नेतृत्व में आर्यावर्त बैंक के सेवानिवृत्त प्रबंधक राजेश कुमार भार्गव, अमन भार्गव, अमर गौरव, हर्षित भार्गव शामिल हुए। निघासन विधानसभा से चौधरी हिमांशु पटेल के नेतृत्व में नाजिम खान, सुशील कुमार गुप्ता, छड़ी राम भार्गव, केके राज, रामकुमार गौतम, रज्जन शाह, आसिफ घोसी, मुन्ना खान शामिल हुए। गोला विधानसभा से कमलेश विश्वकर्मा, श्रीनगर विधानसभा से कमलेश कुमार, आशीष कुमार समेत सभी को एमएलसी शशांक यादव, जिला अध्यक्ष रामपाल सिंह यादव ने सदस्यता दिलाई।

chat bot
आपका साथी