डीएफओ से मिलकर बताई बंदरों की समस्या

संवादसूत्र लखीमपुर मौजूदा समय में शहर के लगभग सभी मुहल्लों में बंदरों की समस्या लोगों की परेशानी बन रही है। गुरुवार को मिश्राना मुहल्ले के कई लोग बंदरों की बढ़ती समस्या से निजात पाने के लिए डीएफओ समीर कुमार से मिले।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Oct 2019 09:32 PM (IST) Updated:Thu, 17 Oct 2019 09:32 PM (IST)
डीएफओ से मिलकर बताई बंदरों की समस्या
डीएफओ से मिलकर बताई बंदरों की समस्या

लखीमपुर: मौजूदा समय में शहर के लगभग सभी मुहल्लों में बंदरों की समस्या लोगों की परेशानी बन रही है। गुरुवार को मिश्राना मुहल्ले के कई लोग बंदरों की बढ़ती समस्या से निजात पाने के लिए डीएफओ समीर कुमार से मिले। उन्हें बताया कि किस तरह बंदरों के झुंड ने उनकी नींद हराम कर दी है। मुहल्ले के अभिनव, सरोज, राजीव मिश्रा, सुनीता, शिवाजी विद्यार्थी, सोनू गुप्ता, अंकित, संदीप तिवारी, ललित आदि ने बताया कि सनातन धर्म सरस्वती विद्यालय की छात्राओं, शिक्षिकाओं को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पिछले दिनों बंदरों के हमले में मुहल्ले के रमन नाम के छात्र का हाथ टूट गया था। लोगों ने बताया कि 20 से 25 ऐसे बंदरों का एक झुंड है, जो बेहद दबंग है और लोगों के यहां उत्पात मचा रहा है। डीएफओ ने बंदर पकड़ने के लिए नगर पालिका को जिम्मेदारी निभाने का निर्देश दिया। कहा कि बंदर पकड़ने की कार्रवाई नगर पालिका को ही करनी है, फिलहाल तत्काल में रेंजर एनके राय को निर्देश दिया है कि वे उत्पाती बंदरों को पकड़वाने का प्रयास करें।

chat bot
आपका साथी