जल निकासी की समस्या से छुटकारा दिलाने की सांसद से मांग

सुथना बरसोला में बॉर्डर एरिया डेवलपमेंट योजना के तहत स्वीकृत 1250 मीटर सीसी रोड व नाली निर्माण का कार्य शीघ्र चालू करवाए जाने की मांग की है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 11 Dec 2019 09:32 PM (IST) Updated:Wed, 11 Dec 2019 09:32 PM (IST)
जल निकासी की समस्या से छुटकारा दिलाने की सांसद से मांग
जल निकासी की समस्या से छुटकारा दिलाने की सांसद से मांग

लखीमपुर: ग्राम पंचायत सुथना बरसोला की ग्राम प्रधान सोनिया गर्ग ने ग्राम पंचायत के तिकुनिया सहित अन्य मजरों को पानी निकास की समस्या से छुटकारा दिलाए जाने के लिए खीरी सांसद अजय मिश्र टेनी को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में ग्राम प्रधान सोनिया गर्ग ने तिकुनिया टायर चौराहे से सुरेश तलवाड़ के प्लाट तक लगभग 500 मीटर नाले के निर्माण के साथ-साथ सुथना बरसोला में बॉर्डर एरिया डेवलपमेंट योजना के तहत स्वीकृत 1250 मीटर सीसी रोड व नाली निर्माण का कार्य शीघ्र चालू करवाए जाने की मांग की है। पानी निकास की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण तिकुनिया सहित ग्राम पंचायत सुथना बरसोला के सभी मजरों में पानी निकास की समस्या कोढ़ बन चुकी है। नालियों का पानी सड़कों पर भरा रहता है, जिससे इन रास्तों पर पैदल निकलना तक दुश्वार है। ग्राम प्रधान द्वारा गंभीर हो चुकी पानी निकास की समस्या को खीरी सांसद से शीघ्र दूर कराए जाने की मांग की गई है।

chat bot
आपका साथी