कमलेश तिवारी हत्याकांड की विहिप ने की निदा

संवादसूत्र लखीमपुर हिदुत्व के प्रखर वक्ता हिदू समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश तिवारी की निर्मम हत्या ने हिदू समाज को चेतावनी है कि जिस तरीके से कमलेश तिवारी की सरेआम दिन में हत्या की गई इससे लगता है आईएसआई ने उत्तर प्रदेश में अपने पांव मजबूत कर लिए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Oct 2019 10:48 PM (IST) Updated:Sat, 19 Oct 2019 06:11 AM (IST)
कमलेश तिवारी हत्याकांड की विहिप ने की निदा
कमलेश तिवारी हत्याकांड की विहिप ने की निदा

लखीमपुर : विश्व हिदू परिषद के प्रांतीय मीडिया टीम के प्रमुख आचार्य संजय मिश्रा ने कहा कि हिदुत्व के प्रखर वक्ता हिदू समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश तिवारी की निर्मम हत्या ने हिदू समाज को चेतावनी दी है कि जिस तरीके से कमलेश तिवारी की सरेआम दिन में हत्या की गई, इससे लगता है आइएसआइ ने उत्तर प्रदेश में अपने पांव मजबूत कर लिए हैं। विश्व हिदू परिषद लखीमपुर के सभी हिदू संगठन उत्तर प्रदेश सरकार से मांग करते हैं कि हत्यारों को तत्काल गिरफ्तार करके फांसी दी जाए। हत्या में किन-किन के कहां-कहां से तार जुड़े हैं विवेचना की जाए। हत्यारों को पनाह देने वालों को मृत्युदंड दिया जाए। उनका कहना है कि हत्या के बाद हिदू समाज में आक्रोश है। सभी संगठन कमलेश तिवारी को श्रद्धांजलि देते हैं। शहीद कमलेश तिवारी के परिवार को पांच करोड़ रुपये आर्थिक सहयोग तथा हिदू समाज के प्रमुख लोगों को सुरक्षा देने के साथ-साथ शहीद के परिवार को तत्काल सुरक्षा देते हुए हत्या में संलिप्त सभी लोगों को मृत्युदंड की मांग की। श्रद्धांजलि सभा में विश्व हिदू परिषद के संगठन मंत्री राघव हिदू, बजरंग दल के सा. विभाग संयोजक अनुज तिवारी, परिषद के जिला मंत्री मनीष मिश्रा, हिदू जागरण मंच के विनोद गुप्ता, प्रमुख समाज सेवी संजीव सनातन, रामगोपाल पांडे, नवयुग सामाजिक ट्रस्ट के अध्यक्ष लक्ष्य अग्रवाल, अमन मिश्रा, रजत पांडे, शिवानंद आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी