खुल गए प्याऊ

लखीमपुर शहर में गर्मी के मौसम में लोगों को पानी पिलाने के लिए जलशालाएं खुल गई है। आते-जाते राहगीर इनसे ठंडा पानी पीकर प्यास बुझा सकेंगे। यह सब हुआ दैनिक जागरण की खबर पर। बीती नौ मई को दैनिक जागरण ने पेयजल की समस्या का लेकर प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी। जिसमें शहर में पानी की समस्या को उठाते हुए समाज सेवियों द्वारा प्याऊ न लगवाने की बात भी कही गई थी।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 May 2019 10:22 PM (IST) Updated:Mon, 20 May 2019 10:22 PM (IST)
खुल गए प्याऊ
खुल गए प्याऊ

लखीमपुर : शहर में गर्मी के मौसम में लोगों को पानी पिलाने के लिए जलशालाएं खुल गई है। आते-जाते राहगीर इनसे ठंडा पानी पीकर प्यास बुझा सकेंगे। यह सब हुआ दैनिक जागरण की खबर पर। बीती नौ मई को दैनिक जागरण ने पेयजल की समस्या का लेकर प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी। जिसमें शहर में पानी की समस्या को उठाते हुए समाज सेवियों द्वारा प्याऊ न लगवाने की बात भी कही गई थी। दैनिक जागरण की खबर के बाद जागे समाज सेवियों ने शहर में जलशालाएं खोल दी हैं। इनसे लोग ठंडा पानी पी रहे हैं। शहर में दैनिक जागरण के प्रयासों से जागे समाज सेवियों ने करीब छह जलशालाएं खोली हैं। समाजसेवी मोहन वाजपेयी ने ओवर ब्रिज के नीचे धर्मशाला के सामने जलशाला खोली है। जिसमें आते-जाते लोग पुल के नीचे ठंडा पानी पी सकते हैं। यहीं से करीब 20 कदम की दूरी पर मीनार मस्जिद के सामने सौभाग्य पैलेस के पास दो घड़े रखकर आरा मशीन वालों ने भी यह पहल की है। कचहरी रोड पर वक्फ नंबर 11 के शकील अहमद ने भी पानी की टंकी रखवा कर इससे ठंडा पानी लोगों को देना शुरू किया है। आर्य समाज मंदिर के पास भी घड़े रखकर छोटे से प्याऊ की व्यवस्था कर दी गई है। वहीं राजापुर रोड पर भी दो जगह, पानी पीने के लिए घड़े रखे हुए हैं। शहर में कई जगहों पर समाज सेवियों ने अलग-अलग जलशालाएं खोल कर प्यासे यात्रियों को पानी पिलाने के प्रबंध किए हैं।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी