कस्बे में इफ्तार पार्टियों का सिलसिला तेज

लखीमपुर रमजान महीने में होने वाली इफ्तार पार्टियों का सिलसिला कस्बे में काफी तेज हो गया है। दस रमजान के बाद से एक दिन में आधा दर्जन से ज्यादा इफ्तार पार्टियां हो रही हैं। हजारों लोगों का सामूहिक इफ्तार कराया जा रहा है। मोहल्ला सैय्यद बड़ा निवासी हाजी मुश्ताक गौरी व अशफाक गौरी ने सैय्यद खुर्द साहब के आस्ताना परिसर में रविवार को सामूहिक इफ्तार पार्टी का आयोजन किया। इफ्तार पार्टी में हजारों लोगों ने शिरकत की।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 May 2019 10:15 PM (IST) Updated:Mon, 20 May 2019 10:15 PM (IST)
कस्बे में इफ्तार पार्टियों का सिलसिला तेज
कस्बे में इफ्तार पार्टियों का सिलसिला तेज

लखीमपुर : रमजान महीने में होने वाली इफ्तार पार्टियों का सिलसिला कस्बे में काफी तेज हो गया है। दस रमजान के बाद से एक दिन में आधा दर्जन से ज्यादा इफ्तार पार्टियां हो रही हैं। हजारों लोगों का सामूहिक इफ्तार कराया जा रहा है। मोहल्ला सैय्यद बड़ा निवासी हाजी मुश्ताक गौरी व अशफाक गौरी ने सैय्यद खुर्द साहब के आस्ताना परिसर में रविवार को सामूहिक इफ्तार पार्टी का आयोजन किया। इफ्तार पार्टी में हजारों लोगों ने शिरकत की। शाम होते ही इफ्तार के लिए लोगों का आना शुरू हो गया।इसके अलावा सैय्यद बड़ा निवासी खलील खान के आवास पर इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया। उधर दूसरी तरफ मोहल्ला सेखसराय में अंजुमन इस्लामिया के सदस्य हाजी अनीस कुरेशी ने अपने आवास पर सामूहिक इफ्तार पार्टी का आयोजन किया। इस इफ्तार पार्टी में भी सैकड़ों लोगों ने शिरकत की। सभी जगह इफ्तार के बाद नमाज अदा की गई और मुल्क के अमन-शांति व खुशहाली के लिए दुआएं की गई।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी