उचौलिया का खाद दुकानदार ताला लगाकर भागा, सीज

जिला कृषि अधिकारी सत्येंद्र सिंह गुरुवार को पसगवां ब्लॉक में टॉप 20 में नामित दो दुकानदारों की जांच करने पहुंचे।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Jan 2021 10:46 PM (IST) Updated:Thu, 21 Jan 2021 10:46 PM (IST)
उचौलिया का खाद दुकानदार ताला लगाकर भागा, सीज
उचौलिया का खाद दुकानदार ताला लगाकर भागा, सीज

लखीमपुर: जिला कृषि अधिकारी सत्येंद्र सिंह गुरुवार को पसगवां ब्लॉक में टॉप 20 में नामित दो दुकानदारों की जांच करने पहुंचे। जिन्हें देखकर उचौलिया का एक दुकानदार ताला लगाकर भाग गया। फत्तेपुर की एक दुकान पर अभिलेख ही नहीं मिले जिससे उसकी जांच हो सकती। जिला कृषि अधिकारी ने उचौलिया की दुकान को सीज कर दिया है जबकि फत्तेपुर के के दुकानदार को नोटिस जारी की है।

दुकानदार ने मोइनुद्दीनपुर के सरफराज खान को 42 बोरी और डंडोलिया के यूनिस को 40 बोरी जिक फर्टिलाइजर बेंची थी।इससे प्रथम ²ष्टया प्रतीत होता है कि दुकानदार ने किसानों को जोत के आधार पर खाद की बिक्री नही की गई है। पुलिस के समक्ष दुकान को सीज करा दिया। जिला कृषि अधिकारी सत्येंद्र सिंह फतेहपुर की जय दुर्गे किसान घर पर पहुंचे वहां भी स्टॉक का सत्यापन नहीं हो सका। इस दुकान से भी एक किसान को अधिक खाद की बिक्री की गई थी। दुकान पर कोई अभिलेख उपलब्ध नहीं थे। इसी कारण बताओ नोटिस जारी की गई है। उचौलिया की सीज की गई दुकान को खोलने के लिए आवेदन आने पर जांच की जाएगी यदि स्टार कपूर मिला तो लाइसेंस निरस्तीकरण के साथ एफ आई आर दर्ज कराने की कार्रवाई भी की जाएगी। टॉप की खुशी में यदि गन्ना समितियों का नाम आता है तो उसकी जांच सहायक निबंधक सहकारिता करेंगे। इसी प्रकार सहकारी समितियों की जांच जिला गन्ना अधिकारी और निजी क्षेत्र की दुकानों की जांच जिला कृषि अधिकारी को करनी है। प्रत्येक माह भारत सरकार की ओर से जिलों को टाप 20 की सूची भेजी जाती है। खंड शिक्षा अधिकारी ने स्कूलों का किया निरीक्षण प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय करसौर के निरीक्षण में बीईओ डॉ. ब्रजेश त्रिपाठी को विद्यालय की कार्यप्रणाली ठीक मिली। उन्होंने विद्यालय के प्रधानाचार्य विनय शुक्ला के कार्य की सराहना की। इसके बाद उन्होंने ब्लॉक के कई स्कूलों का निरीक्षण किया। उन्होंने प्राथमिक विद्यालय करसौर के प्रधानाचार्य विनय शुक्ला व तंसुकपुरवा के प्रधानाचार्य अंबर दीक्षित के कार्य की तारीफ की और स्कूल ड्रेस वितरण की जानकारी ली। प्रधानाचार्य विनय शुक्ला ने बताया कि ड्रेस व जूते वितरण का कार्य पूरा हो चुका है। विद्यालय के कायाकल्प पर भी चर्चा की गई। बीईओ बताया कि नौ स्कूलों के निरीक्षण में कायकल्प के 14 बिदु के कार्य पूर्ण करने व जूता-मोजा, स्वेटर व किताब, खाद्यान्न बांटने तथा बच्चों के खाते में धनराशि भेजने के निर्देश दिए गए। करसौर में अनुदेशिका रीता देवी अनुपस्थित मिलीं।

chat bot
आपका साथी