सीबीएसई 12वीं के नतीजों में सभी पास

सीबीएसई 12वीं के नतीजों में भी सभी को पास कर दिया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 10:48 PM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 10:48 PM (IST)
सीबीएसई 12वीं के नतीजों में सभी पास
सीबीएसई 12वीं के नतीजों में सभी पास

लखीमपुर: सीबीएसई 12वीं के नतीजों में भी सभी को पास कर दिया गया है। उच्चतम अंकों से पास हुए परीक्षार्थियों में खुशी दिखाई दे रही है। उत्साह से भरे विद्यार्थियों का कहना है कि यदि परीक्षा कराई गई होती तो वे और अच्छा परिणाम दे सकते थे। दोपहर करीब 2:30 बजे जब सीबीएसई ने परिणाम घोषित किया तो सभी विद्यार्थी अपने-अपने विद्यालयों में मौजूद थे। प्रधानाचार्य के साथ कॉलेज के कार्यालय में कंप्यूटर पर रिजल्ट देखने की होड़ लगी हुई थी।

अजमानी इंटरनेशनल के मेधावियों में तस्वीर वारसी, सुमित वर्मा, प्रकृति मोरिया रिदम निरंकारी, देवेश वर्मा, प्रांजली राणा, हार्दिक गहोई, यशिका अवस्थी कशिश गोयल, नेहा सचदेवा, श्रृंखला बरनवाल, श्रेष्ठा अवस्थी, हरप्रीत कौर शाश्वत मिश्रा ऋतुराज अग्निहोत्री, वंशिका अग्रवाल, ईश टंडन समेत अन्य कई मेधावी भी अच्छे नंबरों से पास हुए हैं।

सेंट डान बास्को इंटर कॉलेज से शुभी श्रीवास्तव, सुदीप्तो दीक्षित, आर्यन गुप्ता, आकृष्ट विश्वास, अंजनी कुमार, विश्वास तिवारी, अनन्या भल्ला, मृदुल मिश्रा देवांश शर्मा, दीप अंशुल गुप्ता, भानवी गोयल, सुष्मिता, अनन्या मिश्रा, अंशिका गुप्ता, अमित, प्रिया, आनंद मेधावियों ने उच्च अंकों से परीक्षा पास की।

बीपीएस पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों में ध्रुव जी गुप्ता ने ऋषिराज पटवा ने भी उच्चतम अंक प्राप्त करके 12वीं की परीक्षा पास की। पंडित दीनदयाल उपाध्याय सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज की मीनाक्षी शुक्ला ने उच्चतम अंक पाए।

चिल्ड्रेन एकेडमी में रमनदीप कौर, आयुष सिंह, वंश कुंवर जी, इशिता सिंह तहरीम फातिमा अभिषेक कुमार अनन्या बरतारिया, श्रुति शर्मा, हिरा खान ने उच्चतम अंकों से परीक्षा पास की है। अजमानी इंटरनेशनल की तस्वीर वारसी, चिल्ड्रन एकेडमी के रमनदीप कौर का कहना है कि परीक्षार्थियों ने तैयारी की थी वैसे बोर्ड ने जो नतीजे दिए हैं उनका भी स्वागत है, वे बहुत अच्छे हैं पर यदि परीक्षाएं भी होती तो विद्यार्थी अपनी मेधा का प्रदर्शन कर सकते थे।

chat bot
आपका साथी