मुनीम से लूट का राजफाश, चार गिरफ्तार

लूटे गए दो लाख रुपये घटना में प्रयुक्त बाइक व मोबाइल बरामद। पिकअप चालक था घटना का सूत्रधार। हिरासत में लिए गए ड्राइवर विशाल से पूछताछ में वारदात खुली।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 12 Jul 2020 10:51 PM (IST) Updated:Sun, 12 Jul 2020 10:51 PM (IST)
मुनीम से लूट का राजफाश, चार गिरफ्तार
मुनीम से लूट का राजफाश, चार गिरफ्तार

लखीमपुर : मैगलगंज कस्बे के बाईपास पर नमकीन व्यापारी के मुनीम से हुई लूट का राजफाश करते हुए मैगलगंज पुलिस और क्राइम ब्रांच टीम ने चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इनसे लूट के दो लाख रुपये, घटना में प्रयुक्त आपचे बाइक और मोबाइल बरामद हुआ है।

शुक्रवार शाम शाहजहांपुर के व्यापारी अंकित गुप्ता (संतोष शाही ग्रामोउद्योग) का मुनीम संजीव कुमार गुप्ता और ड्राइवर विशाल निवासी रौजा शाहजहांपुर, गोंडा से नमकीन उतारकर उसका पेमेंट 2,27000 रुपये लेकर शाहजहांपुर आ रहे थे। मैगलगंज कस्बे के बाईपास पर ड्राइवर ने पिकअप रोकी थी, तभी दो बदमाशों ने मुनीम से नकदी से भरा बैग व मोबाइल लूटा था। हिरासत में लिए गए ड्राइवर विशाल से पूछताछ में वारदात खुली। उसकी निशानदेही पर मैगलगंज पुलिस एवं क्राइम ब्रांच टीम ने शाहजहांपुर के तीन और आरोपितों को गिरफ्तार किया। उनसे लूटी हुई दो लाख की नकदी, मोबाइल और घटना में प्रयुक्त आपचे बाइक और चार असलहे बरामद कर लिए हैं। थाना प्रभारी चंद्रकांत सिंह के अनुसार घटना का मुख्य सूत्रधार ड्राइवर विशाल था। लालच के चलते अपने गांव के तीन साथियों के साथ साजिश रची। घटना में विशाल उर्फ पिकू, आफताब अली उर्फ अल्ताफ, मो. गुलफाम उर्फ लल्ला व फैसल बाबू निवासीगण ग्राम हथौड़ा बुजुर्ग, थाना रौजा, जिला शाहजहांपुर शामिल थे। चारों को जेल भेज दिया गया है।

chat bot
आपका साथी