बरबंडा ने जीता जूनियर क्रिकेट टूर्नामेंट, रुखसार रहे मैन ऑफ द मैच

नगर के मुहल्ला बरबंडा में चल रहे जूनियर क्रिकेट टूर्नामेंट

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Mar 2021 10:33 PM (IST) Updated:Mon, 01 Mar 2021 10:33 PM (IST)
बरबंडा ने जीता जूनियर क्रिकेट टूर्नामेंट, रुखसार रहे मैन ऑफ द मैच
बरबंडा ने जीता जूनियर क्रिकेट टूर्नामेंट, रुखसार रहे मैन ऑफ द मैच

लखीमपुर : नगर के मुहल्ला बरबंडा में चल रहे जूनियर क्रिकेट टूर्नामेंट जुबैर जनरैन अहमद क्लब बरबंडा ने जीत लिया। रुखसार को उनके बेहतर प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। जुबैर जनरैन अहमद क्लब बरबंडा व टेहरा क्लब के बीच टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला गया। मुख्य अतिथि रहे आलोक मिश्रा ने टॉस कराकर मैच शुरू करवाया।

मैच में पहले जुबैर जनरैन अहमद क्लब बरबंडा ने बैटिग करते हुए 138 रन बनाए और आल आउट हो गई। इसका पीछा करते हुए टेहरा क्लब की टीम मात्र 72 रन बना कर आलआउट हो गई। जुबैर जनरैन अहमद क्लब ने 66 रन से जीत दर्ज की। क्लब के रुखसार ने तीन विकेट लिए व अपनी टीम के लिए 28 रन बनाए। उनको मैन ऑफ द मैच चुना गया। पूरी सीरी•ा में दानिश ने सबसे ज्यादा रन 191 बनाए, जिन्हें मैन ऑफ द सीरीज चुना गया। सभी खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि आलोक मिश्रा ने पुरस्कृत कर शाबाशी दी। इस मौके पर उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी रुचि लेना जरूरी है। अच्छी सेहत के लिए खेल भी अति आवश्यक हैं। मैच में परविदर सिंह गोले, पंडित विजय तिवारी, आशाराम, हीरालाल, मिहीलाल, श्रवण, गजराज, ओमप्रकाश आदि सैकड़ों की संख्या में मुहल्लेवासी मौजूद रहे। जूनियर क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजक अनुज कुमार, शानू, दानिश व राज, शाहिदा तथा हामिद थे। आलोक मिश्रा ने कहा अच्छी सेहत के लिए खेल अतिआवश्यक। ------------------

सामुदायिक केंद्र बदहाल

नीमगांव: क्षेत्र के ग्राम लखनियपुर में बने सामुदायिक केंद्र का कोई भी पुरसाहाल नहीं है। भवन में लगी सोलर लाइट की बैटरी व पैनल भी गायब हो चुके हैं। सामुदायिक केंद्र के बाहर व अंदर परिसर में लगे कूड़े के ढेर इसकी दुर्दशा की कहानी अपने आप बयां कर रहे है। (संसू)

chat bot
आपका साथी