वार्षिकोत्सव में शिव पार्वती विवाह का वर्णन

लखीमपुर : श्रीरामायण सभा के 81वें वार्षिकोत्सव के दूसरे दिन श्रीमद्भागवत कथा में कथा व्यास ने श्ि

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Nov 2018 10:04 PM (IST) Updated:Fri, 16 Nov 2018 10:04 PM (IST)
वार्षिकोत्सव में शिव पार्वती विवाह का वर्णन
वार्षिकोत्सव में शिव पार्वती विवाह का वर्णन

लखीमपुर : श्रीरामायण सभा के 81वें वार्षिकोत्सव के दूसरे दिन श्रीमद्भागवत कथा में कथा व्यास ने शिव पार्वती विवाह का मनोरम वर्णन किया। कथा प्रारंभ से पूर्व शिमला से पधारे कथा व्यास शशांक कृष्ण शास्त्री ने श्रीमद्भागवत ग्रंथ का पूजन कर आरती की। कथा व्यास ने श्रीमद्भागवत कथा की विवेचना करते हुए बताया कि कथा तो एक बहाना है, असल में तो यह कृष्ण प्रेम की गाथा है। कथा व्यास ने अमीर-खुसरो और उनके गुरु निजामुद्दीन के प्रभु प्रेम के बारे में बताते हुए कहा कि गुरु की कब्र पर ही अमीर-खुसरो ने प्रेम के वश होकर अपने प्राण त्याग दिए थे। भक्त शिरोमणि गुरु की महिमा का वर्णन करते हुए भक्त ध्रुव का प्रसंग सुनाया और शिव पार्वती विवाह दक्ष यज्ञ और सती का यज्ञ की अग्नि में कूदकर भस्म होने का वर्णन किया। कथा में सभा के महामंत्री कृष्ण कुमार पांडेय, माता प्रसाद केडिया, लक्ष्मी गुप्ता, संतकुमार बाजपेई, द्वारिका प्रसाद रस्तोगी, महेश पटवारी कमल श्रीवास्तव, देवी केडिया, राजकुमारी पांडेय, केशव अग्रवाल, पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी अग्रवाल, अनमोल पांडेय, राजेंद्र गुप्ता, सुशील साहनी आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी