पशुपालन विभाग की टीम पहुंची कबीरधाम,की जांच

गोला तहसील के अलीगंज के कबीरधाम में बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद पशुपालन विभाग

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Jan 2021 10:29 PM (IST) Updated:Fri, 22 Jan 2021 10:29 PM (IST)
पशुपालन विभाग की टीम पहुंची कबीरधाम,की जांच
पशुपालन विभाग की टीम पहुंची कबीरधाम,की जांच

लखीमपुर : गोला तहसील के अलीगंज के कबीरधाम में बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद पशुपालन विभाग की टीम शुक्रवार को मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. टीके तिवारी के नेतृत्व में मौके पर पहुंची और स्थलीय निरीक्षण किया। कबीरधाम मुस्तफाबाद आश्रम में मृत मिले कौवे में बर्ड फ्लू होने की पुष्टि के बाद टीम ने कबीर धाम आश्रम सहित आस पास गांवों में पंफलेट का वितरण किया और लोंगो को जागरूक किया। पोल्ट्री फार्मों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा -निर्देश दिए ।मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने आस पास के ग्रामीणों से पोल्ट्री फार्म के बारे में जानकारी की। कबीरधाम और उससे लगे इलाकों में पोल्ट्री फार्म नही मिले। टीम ने लोगों से सतर्कता बरतने के लिए कहा। सीवीओ डॉ तिवारी ने बताया कि ग्रामीण मृत पक्षियों को नंगे हांथो से न छुएं। समूह में मरे पक्षियों की आकस्मिक मौत की तत्काल सूचना निकट के पशु अस्पताल को दें।उन्होंने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि घबड़ाए नहीं। अधिकांश मामलों में अक्सर ठंड से पक्षियों की मौत हो जाती है , फिर भी सावधानी बरतने की आवश्यकता है। टीम ने अलीगंज , सरांय, रमुआपुर , रोशननगर कुसमौरी सहित कई ग्रामो का निरीक्षण किया। इस टीम में उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी मो. फारुख , डॉ. प्रदीप त्रिपाठी , डॉ. साकेत यादव , जितेंद्रमणि त्रिपाठी शामिल रहे। जिले में भी लगातार हो रही कौवों की मौत के बाद पक्षियों में बीमारी की आशंका जताई जा रही है। जिले में अब तक 14 कौवों की मौत हो चुकी है। पशु चिकित्सा विभाग ने मृत कौवों के शरीर को सैंपल के लिए भोपाल लैब भेजा गया था।जिसमें एक मे बर्ड फ्लू निकला। दुधवा नेशनल में आए प्रवासी पक्षियों के भी सैंपल लिए गए हैं। उन्हें भी जांच के लिए भेजा गया है।

chat bot
आपका साथी