रोजगार मेले में 250 युवाओं को मिली नौकरी

लखीमपुर: सोमवार को जिला सेवायोजन कार्यालय, राजकीय आइटीआइ और उत्तर प्रदेश कौशल विकास मि

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Nov 2018 11:26 PM (IST) Updated:Mon, 19 Nov 2018 11:26 PM (IST)
रोजगार मेले में 250 युवाओं को मिली नौकरी
रोजगार मेले में 250 युवाओं को मिली नौकरी

लखीमपुर: सोमवार को जिला सेवायोजन कार्यालय, राजकीय आइटीआइ और उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के संयुक्त तत्वावधान में आइटीआइ राजापुर में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन हुआ।

रोजगार मेले का शुभारंभ मुख्य अतिथि सांसद अजय मिश्र 'टेनी' ने किया। इस रोजगार मेले में कुल नौ कंपनियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें कुल 250 युवाओं का चयन साक्षात्कार के माध्यम से किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में सांसद ने कहा कि हर युवा को रोजगार से जोड़ना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इस प्रकार के रोजगार मेलों का आयोजन जिले की युवा शक्ति को रोजगार से जोड़कर उन्हें आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाएगा। मुख्य विकास अधिकारी रवि रंजन ने युवाओं से अहृवान किया कि वे जिस भी ट्रेड में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं उसे अच्छी तरह से प्राप्त करें। जिला सेवायोजन अधिकारी रत्नेश चंद्र ने रोजगार मेलों की उपादेयता एवं आवश्यकता पर विस्तार से प्रकाश डाला।

chat bot
आपका साथी