लॉकडाउन में कुशीनगर में बने 5335 राशनकार्ड

लॉकडाउन में राशनकार्ड बनवाने वालों की कतार कम होने का नाम नहीं ले रही है। कुशीनगर में अब तक पांच हजार से अधिक नए राशनकार्ड जारी हो चुके हैं। वहीं बाहर से आए प्रवासी मजदूरों के लिए अस्थायी राशन कार्ड बनाए जा रहे हैं। उन्हें प्रति यूनिट पांच किलो. निश्शुल्क अनाज के साथ एक किलो चना मिलेगा।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 31 May 2020 04:14 PM (IST) Updated:Sun, 31 May 2020 04:14 PM (IST)
लॉकडाउन में कुशीनगर में बने 5335 राशनकार्ड
लॉकडाउन में कुशीनगर में बने 5335 राशनकार्ड

क्रासर

प्रवासी मजदूरों का बन रहा अस्थायी राशनकार्ड, मिलेगा निश्शुल्क अनाज

अब तक 904 प्रवासियों के बने अस्थायी कार्ड, हर रोज आ रहे आवेदन

जागरण संवाददाता, पडरौना, कुशीनगर: लॉकडाउन में राशनकार्ड बनवाने वालों की कतार कम होने का नाम नहीं ले रही है। कुशीनगर में अब तक पांच हजार से अधिक नए राशनकार्ड जारी हो चुके हैं। वहीं बाहर से आए प्रवासी मजदूरों के लिए अस्थायी राशन कार्ड बनाए जा रहे हैं। उन्हें प्रति यूनिट पांच किलो. निश्शुल्क अनाज के साथ एक किलो चना मिलेगा।

लॉकडाउन के कारण बाहर रह रहे लोग अब अपने घरों को लौट रहे हैं। इनमें से बहुतायत संख्या में वे लोग हैं, जो काफी समय से दूसरे शहर व राज्यों में रह कर नौकरी या रोजगार करते थे। डीएसओ विमल कुमार शुक्ल ने बताया कि लॉकडाउन की अवधि में जिले 5335 नए राशन कार्ड जारी किए जा चुके हैं, और यह क्रम अभी चालू है। नए राशन कार्ड बनवाने के लिए जरूरतमंदों को सिर्फ आवेदन करना है। विभाग प्राथमिकता के आधार पर राशन कार्ड बनाने का कार्य कर रहा।

----

904 प्रवासी मजदूरों का बना अस्थायी राशनकार्ड

- 30 मई तक जिले में 904 प्रवासी मजदूरों का अस्थायी राशन कार्ड जारी किया जा चुका है। इन्हें प्रति यूनिट पांच किलो खाद्यान्न (तीन किलो गेहूं तथा दो किलो चावल) तथा एक किलो चना निश्शुल्क मिलेगा। अस्थाई राशन कार्ड सिर्फ दो माह मई, जून के लिए जारी किया जा रहा है।

-- प्रशासन के पास उपलब्ध है सूची

-सरकारी वाहनों से आने वाले मजदूरों की सूची प्रशासन के पास उपलब्ध है। इसके अलावे जो मजदूर निजी साधन से घर आ रहे उनकी सूचना आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता प्रशासन को मुहैया करा रहीं हैं।

chat bot
आपका साथी