शराब के नशे में अपशब्द कहने पर हुई थी हत्या

कुशीनगर में दस दिन पूर्व जमीन में गड़ा मिला था वकील अंसारी का शव घटना का पर्दाफाश तीन आरोपित भेजे गए जेल।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Jun 2021 11:47 PM (IST) Updated:Thu, 24 Jun 2021 11:47 PM (IST)
शराब के नशे में अपशब्द कहने पर हुई थी हत्या
शराब के नशे में अपशब्द कहने पर हुई थी हत्या

कुशीनगर : कसया थाना के गांव मैनपुर के टोला शिवपट्टी के जिस व्यक्ति का शव जमीन में गाड़ा गया था, पुलिस जांच में उसकी हत्या का पर्दाफाश हुआ है। मामले में तीन को गिरफ्तार कर पुलिस ने गुरुवार को मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया। जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। हत्या की वजह मृतक का आए दिन शराब पीकर आरोपितों से अपशब्द कहना बताया जा रहा है।

थाना क्षेत्र के गांव मैनपुर शिवपट्टी निवासी 43 वर्षीय वकील अंसारी घर से से गायब थे। 17 जून को उनका शव गांव के समीप स्थित ईंट भट्ठे के पास जमीन के अंदर मिट्टी में दबा मिला था। शव मिलने से एक दिन पूर्व वकील शाम सात बजे घर से किसी काम से निकले थे। सीओ पीयूष कुमार राय व थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह ने थाने में पत्रकारों के समक्ष मामले का पर्दाफाश किया। बताया कि मामले में गोवर्धन कुशवाहा पुत्र चंद्रदेव निवासी मैनपुर, शम्भू कुशवाहा पुत्र जगदेव मैनपुर, मुरारी पुत्र माया निवासी बजरकरैया थाना कसया को गिरफ्तार किया गया है। मृतक आए दिन गोवर्धन के ईंट भट्ठे पर आकर शराब पीकर अपशब्द कहता था। इस रंजिश को लेकर घटना के दिन गोव‌र्द्धन, वकील को अपनी ब्रेजा गाड़ी में बिठाया और शम्भू के साथ मिलकर हेतिमपुर पुल के पास गमछा से गला कसकर हत्या कर दी। शव को नदी में फेंकने का प्रयास किया, लेकिन शव गाड़ी की सीट के नीचे फंस गया था। शव निकल नहीं पाया तो जेसीबी चालक मुरारी को बुलाया गया। तीनों शव को लेकर रात ही में ईंट भट्ठे के पास पहुंचे और जेसीबी से गड्ढा खोदकर शव को दबा दिए। पुलिस ने जेसीबी बरामद कर ली है। ब्रेजा गाड़ी की बरामदगी नहीं हो पाई है। घटना के खुलासे में थानाध्यक्ष के नेतृत्व में उप निरीक्षक रविन्द्र यादव, कांस्टेबल शेर बहादुर सिंह, विनय यादव, विकास यादव, हेड कांस्टेबल राजेश कुमार सिंह ने सक्रिय भूमिका निभाई।

chat bot
आपका साथी