गड्ढों में डगर, जिम्मेदारों को आईना

बदहाल कॉलेज रोड की नहीं हो सकी मरम्मत आए दिन होती हैं दुर्घटनाएं

By JagranEdited By: Publish:Tue, 10 Dec 2019 11:31 PM (IST) Updated:Tue, 10 Dec 2019 11:31 PM (IST)
गड्ढों में डगर, जिम्मेदारों को आईना
गड्ढों में डगर, जिम्मेदारों को आईना

कुशीनगर : 25 वार्डों वाले पडरौना शहर की अधिकतर सड़कें खस्ताहाल हैं। कई गलियों में क्रॉस नाली पर रखे गए स्लैब क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। वार्ड के सभासद व नगरपालिका के कर्मचारियों का इन सड़कों से प्रतिदिन आना-जाना होता है, लेकिन बेहतरी की दिशा में कोई प्रयास होता नहीं दिख रहा।

गड्ढों में तब्दील कॉलेज रोड जिम्मेदारों को आईना दिखा रहा है तो वाल्मीकि नगर का टेलीफोन एक्सचेंज रोड की गिट्टी बिखर चुकी है। दोनों आरसीसी रोड निर्माण की गुणवत्ता की असलियत बता रहे। इस मार्ग से यूएनपीजी कॉलेज, इंटरमीडिएट कॉलेज समेत आधा दर्जन शिक्षण संस्थानों में छात्र-छात्राएं पढ़ने जाते हैं। रेलवे स्टेशन आने-जाने के लिए लोग इन्हीं मार्गों का उपयोग किया जाता है। नगर के अति व्यस्ततम कॉलेज रोड के गड्डों में अक्सर बाइक व साइकिल सवार गिरकर चोटिल हो जाते हैं। मोहल्ले के लोगों का कहना है कि करीब चार वर्ष पूर्व यह सड़क बनाई गई थी। निर्माण के समय गुणवत्ता पर ध्यान नहीं दिया गया। यही वजह है कि सड़क क्षतिग्रस्त हो गई।

---

नगर में सड़कों व नालियों के निर्माण का प्रस्ताव भेजा गया है। शासन से धन मिलते ही समस्या से छुटकारा दिला दिया जाएगा।

विनय जायसवाल, नपाध्यक्ष।

chat bot
आपका साथी